कोरोना काल में सभी परीक्षाएं रद्द हो तथा छात्रों को प्रोन्नति दी जाए : आइसा
कोरोना काल में सभी परीक्षाएं रद्द हो तथा छात्रों को प्रोन्नति दी जाए : आइसा

कोरोना काल में सभी परीक्षाएं रद्द हो तथा छात्रों को प्रोन्नति दी जाए : आइसा

दरभंगा, 11 जुलाई (हि.स.)। यूजीसी-एमएचआरडी द्वारा इस कोरोना महामारी में छात्रो से परीक्षा लिए जाने संबंधी गाइडलाइन के खिलाफ आइसा के राष्ट्रीय आवाहन पर शनिवार को दरभंगा में भी विरोध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पंडासराय स्थित आइसा जिला कार्यालय में आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, आइसा नेता शाहबुद्दीन ने विरोध दिवस मनाया। जिस बाबत आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि यूजीसी-एमएचआरडी ने जो गाइड-लाइन जारी किया है, वो छात्र विरोधी है और बीमारी को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना बीमारी की शुरुआत भारत में हुई थी और बीमारी की संख्या भी कम थी। लेकिन उस समय यूजीसी ने परीक्षा लेने संबंधी गाइड लाइन जारी नही किया और जब आज देश- बिहार और मिथिलांचल में कोरोना बीमारी लगातार बढ़ रहा है, तब यूजीसी - एमएचआरडी ने परीक्षा लेने का गाइडलाइन जारी किया है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in