कोरोना काल में नवमी एवम दशमी की पढ़ाई हुई शुरू, छात्रों में दिखा उत्साह
कोरोना काल में नवमी एवम दशमी की पढ़ाई हुई शुरू, छात्रों में दिखा उत्साह

कोरोना काल में नवमी एवम दशमी की पढ़ाई हुई शुरू, छात्रों में दिखा उत्साह

भागलपुर, 28 सितम्बर (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय दीनानगर पुरैनी में सोमवार को पुरैनी उत्तरी पंचायत का माध्यमिक विद्यालय के नवम् कक्षा का शुभारंभ सोमवार को प्रधानाध्यापक डॉ राजकिशोर ठाकुर की उपस्थिति में इस विद्यालय के पूर्व प्रभारी सह मध्य विद्यालय जगदीशपुर के प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बच्चों को फुल देकर किया। विद्यालय माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित होने तथा बहुत दिनों बाद विद्यालय आने पर बच्चों और अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया। अभिभावक अफरोज ने कहा कि पहले हमारे बच्चों को खास कर बेटियों को चार किलोमीटर दूरी तय कर जगदीशपुर पढ़ने जाना पड़ता था। बच्ची कभी जाती थी कभी नहीं जा पाती थी। जिससे उसे सीखने में काफी कठिनाई होती थी। अब मेरे बच्चे का क्लास नहीं छुटेगा और बच्चों में विकास होगा। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष कमरून, सचिव शमाप्रवीन, शिक्षक गोपाल शंकर मिश्र, राजीव रंजन, नुजहत, फरहाना, कमरुन, मीना, सोनी, शाहिना आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in