कॉलेज से सब्जी मंडी हटाने के लिए छात्रों ने की तालाबंदी और भूख हड़ताल
कॉलेज से सब्जी मंडी हटाने के लिए छात्रों ने की तालाबंदी और भूख हड़ताल

कॉलेज से सब्जी मंडी हटाने के लिए छात्रों ने की तालाबंदी और भूख हड़ताल

बेगूसराय, 02 जुलाई (हि.स.)। जीडी कॉलेज परिसर से सब्जी मंडी नहीं हटाये जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। कॉलेज परिसर से सब्जी मंडी को अविलंब हटाने तथा कॉलेज की संपत्ति में हुई क्षति को लेकर गुरुवार को छात्रसंघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संयुक्त रूप से तालाबंदी कर भूख हड़ताल की। भूख हड़ताल की सूचना पाकर सदर एसडीओ की पहल पर बेगूसराय सदर बीडीओ, सदर अंचलाधिकारी, नगर थानाध्यक्ष एवं रतनपुर ओपी प्रभारी पहुंचे तथा एक सप्ताह में सब्जी मंडी को चट्टी रोड भेजने का आश्वासन दिया। कॉलेज की संपत्ति की क्षतिपूर्ति के लिए शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल को सदर एसडीओ ने वार्ता के लिए बुलाया है। भूख हड़ताल का नेतृत्व करते हुए जीडी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन एवं नगर आयुक्त की निष्क्रियता के कारण एक शैक्षिक परिसर कचरा घर में तब्दील हो गया है। जीडी कॉलेज में करीब ढ़ाई महीने से अस्थायी सब्जी मंडी लगी है, लेकिन जिलास्तर के एक भी पदाधिकारी कॉलेज की स्थिति का जायजा लेने नहीं पहुंचे हैं, ना ही एक भी सफाई कर्मी कॉलेज की सफाई में कार्यरत हैं। कोरोना के इस काल में भी ना तो छिड़काव किया गया और ना ही सैनिटाइजेशन हुआ है। पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन अभिलंब सब्जी मंडी को स्थानांतरित कर शिक्षा प्रेमी होने का परिचय दें। जिला संयोजक कन्हैया कुमार, छात्रसंघ महासचिव बादल कुमार एवं राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख राहुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद एवं छात्रसंघ का एक प्रतिनिधिमंडल कॉलेज की संपत्ति की क्षतिपूर्ति के लिए वार्ता करेगा। कॉलेज परिसर की रौनक पुनः वापस हो, इसके लिए विद्यार्थी परिषद एवं छात्रसंघ दोनो संगठन अंतिम दम तक प्रयासरत रहेंगे। दस लाख रुपये की लागत से लगी हाईमास्ट लाइट खराब हो चुकी है। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि निशांत झा, दीपक भारद्वाज, कौशिकी झा एवं पिंटू कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in