कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने की नीति पर चल रही है मोदी सरकार : ऐक्टू
कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने की नीति पर चल रही है मोदी सरकार : ऐक्टू

कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने की नीति पर चल रही है मोदी सरकार : ऐक्टू

बेगूसराय, 09 नवम्बर (हि.स.)। रात्रि कार्य भत्ता के रिकवरी समेत अन्य मुद्दों को लेकर ऐक्टू से संबद्ध ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। मौके पर यूनियन के सोनपुर मंडल सहायक सचिव घनश्याम पासवान ने कहा कि रात्री कार्य भत्ता (एनडीए) की सीमाबंध को वापस लिया जाय और दिए गए भत्ते के रिकवरी पर रोक लगाई जाय। भारत सरकार द्वारा 18 महीने के डीए के रोक को निरस्त कर डीए को पुनः निरंतर किया जाय। रेलवे का निजीकरण/निगमीकरण पर रोक लगाई जाय।एनपीएस वापस लिया जाय और ओपीएस चालू किया जाय। जबतक डिजीटल पास बनाना नहीं आता है पुराना हस्तलिखित पास जारी रखा जाय। ऐक्टू के जिला प्रभारी चन्द्रदेव वर्मा ने कहा कि सबसे बड़े सार्वजनिक उपक्रम भारतीय रेलवे का नीजीकरण कर मोदी सरकार बड़े पूंजीपत्तियों को फायदे के लिए नीति निर्धारित कर रही है। इसके खिलाफ मजदूरों का संघर्ष जारी रहेगा और हम संघर्ष के बल पर जीत हासिल करके रहेंगे। मौके पर कुंवर कन्हैया, दीपक कुमार, दिगम्बर कुमार, दिनेश सिंह, जयजयराम महतों, मो. निजामउद्दीन एवं श्रीकांत पासवान समेत अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in