कैमूर में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न,58 फीसदी वोटरों ने दबाए बटन
कैमूर में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न,58 फीसदी वोटरों ने दबाए बटन

कैमूर में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न,58 फीसदी वोटरों ने दबाए बटन

भभुआ,28 अक्टूबर(हि स)। कैमूर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में 28 अक्टूबर को 1694 बूथों पर शान्तिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया। हालांकि रामगढ़ में देवहलिया स्थित बूथ संख्या 121 व 122 पर दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। मतदान के दौरान अलग-अलग दलों से ताल्लुक रखने वाले इन कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर हल्की झड़प हुई,लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को काबू में ले लिया। इसके बाद वहां शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होने लगा। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक कुल 58.50 प्रतिशत वोटरों ने चारों सीट पर बटन दबाए।रामगढ़ में 60 प्रतिशत,मोहनिया में 54.50, भभुआ में 59.50 जबकि चैनपुर में सबसे ज्यादा 60 फीसदी मतदान हुआ।203 रामगढ़, 204 मोहनियां सुरक्षित व 205 भभुआ में सुबह सात बजे शाम छह बजे तक वोटिंग हुई, जबकि 206 चैनपुर विधानसभा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक वोट डाले गए।सुबह नौ बजे तक जिले में मात्र 3.91 प्रतिशत ही वोट पोल हुए थे लेकिन, जैसे-जैसे दिन ढलता गया वोट का प्रतिशत भी बढ़ता गया। शाम पांच बजे तक प्रशासन द्वारा जिले में करीब 56.75 प्रतिशत वोट रिकार्ड किया गया। जिला प्रशासन की माने तो एक भी मतदान केन्द्र पर झड़प, मारपीट व किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। कोरोना काल में हुए चुनाव के दौरान जिला प्रशासन ने संक्रमण से बचाव के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर मास्क, सेनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग व ग्लब्स का इंतजाम किया गया था। इवीएम का बटन दबाने के लिए सभी वोटरों को ग्लब्स दिया जा रहा था।बूथों पर पेयजल, प्रकाश, शौचालय, शेड, रैम्प, संपर्क मांर्ग आदि का इंताजाम प्रशासन ने बेहतर ढंग से किया था। उधर, शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में विस चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। मोहनियां विधानसभा क्षेत्र के नरौरा गांव के बूथ संख्या पर 34 पर ग्रामीणों ने वोट नहीं देने का मन बनाया था। लेकिन, वरीय अफसरों की पहल पर करीब तीन लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी बूथों पर भाग-दौड़ करते दिखे। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसपी दिलनवाज अहमद, भभुआ एसडीओ जन्मेजय शुक्ला, एसडीपीओ सुनीता कुमारी, मोहनियां एसडीओ अमृषा बैंस एवं एसडीपीओ रघुनाथ सिंह पूरे दिन मतदान केन्द्रों पर दौड़ लगाते रहे। इसके अलावा सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष भी सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर बूथों पर भ्रमण करते हुए देखे गए। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील तिवारी/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in