कैमूर में वोटिंग के चौथे घंटे रामगढ़ सबसे आगे,21 फीसदी वोटिंग
कैमूर में वोटिंग के चौथे घंटे रामगढ़ सबसे आगे,21 फीसदी वोटिंग

कैमूर में वोटिंग के चौथे घंटे रामगढ़ सबसे आगे,21 फीसदी वोटिंग

भभुआ,28 अक्टूबर(हि.स.)। कैमूर में मतदान के चौथे घंटे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र वोटिंग में सबसे आगे निकल गया है। पहले दो घंटे में रामगढ़ सबसे पीछे चल रहा था।जिला निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार 11 बजे तक रामगढ़ में 21 फीसदी वोटरों ने अपने अपने वोट डाले। मोहनिया में 16 फीसदी, भभुआ में 15 प्रतिशत जबकि चैनपुर विधानसभा में 16 फीसदी वोटरों ने मतदान किया। इस प्रकार जिले की चार विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक 17 प्रतिशत वोटिंग हुई।इस दौरान रामगढ़ के कई बूथों पर महिला वोटर पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलन्द करती देखी गईं ।रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जमुरनी गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 5 पर 10 बजे महिला वोटरों की कतार देखी गई।इसी गांव के बूथ संख्या 6 पर 10.20 बजे विकलांग वोटर भी मतदान करने पहुंचा था।कैमूर में महिला वोटरों की संख्या 546414 है जबकि रामगढ़ में 133395 महिला वोटर हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in