कैमूर में मिनरल वाटर सप्लाई की आड़ में शराब के धंधेबाजों को पुलिस ने भेजा जेल

कैमूर में मिनरल वाटर सप्लाई की आड़ में शराब के धंधेबाजों को पुलिस ने भेजा जेल
कैमूर में मिनरल वाटर सप्लाई की आड़ में शराब के धंधेबाजों को पुलिस ने भेजा जेल

आरा,18 जुलाई(हि. स)। कैमूर जिले में मिनरल वाटर आपूर्ति की आड़ में शराब के कारोबार किये जाने की बात सामने आई है। मिनरल वाटर की आपूर्ति की आड़ में शराब का धंधा करने की बात सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ पर यह धंधा फल फूल रहा था। यहां शराब के धंधेबाजों द्वारा मिनरल वाटर सप्लाई की आड़ में शराब का धंधा चल रहा था। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तारी के साथ ही एक स्कार्पियो और शराब से लदी एक पिकअप को भी जब्त किया है। शनिवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि कैमूर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ पर पानी की बोतल की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही है। सत्यापन हेतु भगवानपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ डूमरकोन के रास्ते में गाड़ियों की तलाशी करनी शुरू की। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो की तलाशी भी शुरू हुई तो चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा। लेकिन उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर मिनरल वाटर की पेटी में से 99 पेटी शराब बरामद की गई। प्रत्येक पेटी में 45 बोतल यानी 4450 बोतल और 180 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा गाड़ी सहित शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। गिरफ्तार धंधेबाज कमलेश कुमार (22) है। जो गोबरछ थाना भगवानपुर जिला कैमूर का निवासी है। पूछ ताछ कर उसे जेल भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in