कैमूर में डीएम ने 15 अगस्त के   मुख्य आयोजन स्थल का किया निरीक्षण
कैमूर में डीएम ने 15 अगस्त के मुख्य आयोजन स्थल का किया निरीक्षण

कैमूर में डीएम ने 15 अगस्त के मुख्य आयोजन स्थल का किया निरीक्षण

आरा,11 अगस्त(हि. स.)। कोरोना के कारण आजाद भारत में पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी और सामाजिक दूरी के साथ मनाया जाएगा ।15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं किंतु इस बार भीड़ भाड़ और जश्न की बजाय सीमित लोगों ,सामाजिक दूरी और सादगी के साथ स्वतंत्रता दिवस का समारोह होगा । भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर कोरोना पर ध्यान केंद्रित किया है। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के लिए मापदंड तय कर दिए हैं जिसके तहत स्वतंत्रता दिवस पर बेहद शांति और भीड़ -भाड़ से अलग सामाजिक दूरी के साथ मनाने और झंडोतोलन करने की तैयारी है। उधर कैमूर जिला प्रशासन इस समारोह को लेकर काफी सतर्क है। झंडोत्तोलन समारोह की तैयारी का जायजा लेने निकले कैमूर के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित जगजीवन स्टेडियम में घूम- घूम कर देखा और स्थितियों की समीक्षा की। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in