कैमूर में ईवीएम से निकला वोटरों का गुस्सा,बीजेपी ने गंवाई चारों  सीट
कैमूर में ईवीएम से निकला वोटरों का गुस्सा,बीजेपी ने गंवाई चारों सीट

कैमूर में ईवीएम से निकला वोटरों का गुस्सा,बीजेपी ने गंवाई चारों सीट

भभुआ,11 नवम्बर(हि.स.)। बिहार में राजग सरकार की वापसी हो गई।कैमूर में भाजपा ने अपनी चारों सीट गवां दी।चैनपुर और मोहनिया में ईवीएम से वोटरों का गुस्सा निकला तो भभुआ में जदयू ने भाजपा का खेल बिगड़ दिया।रामगढ़ के वोटर अपने -अपने चहेतों के साथ गए और गिनती के अंत में राजद की गोटी लाल हो गई। नीतीश सरकार के मंत्री और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजकिशोर बिंद रिकार्ड 24,294 मतों से चुनाव हार गए।चुनाव प्रचार के दौरान भी मंत्री जी को वोटरों के विरोध का सामना करना पड़ा था।नीतीश कुमार का प्रचार के दौरान सूबे में सड़कों का जाल बिछाने पर बड़ा जोर था। मगर चैनपुर में उनके मंत्री क्षेत्र की बदहाल सड़कों के सवाल पर घिरते दिखे।चैनपुर में सबसे ज्यादा 64 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई और इस सीट से जीते बसपा के जमा खान को रिकार्ड 95245 मत मिले जबकि बृजकिशोर को 70951 मत पर संतोष करना पड़ा।यहां से कांग्रेस के प्रकाश सिंह को 5414 वोट मिले जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नीरज पांडेय 13119 मत पाकर कांग्रेस से आगे रहे। यहां कुल वोटरों की संख्या 318231 थी जिसमें 205371 ने ईवीएम के बटन दबाए। 81 मत अवैध हुए जबकि 599 ने नोटा के बटन दबाए । रामगढ़ सीट का मुकाबला काफी रोमांचक रहा।14 वें राउंड तक तीसरे नंबर पर चल रहे राजद के प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र व राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह 189 मतों से चुनाव जीत गए।14वें राउंड तक भाजपा के अशोक सिंह दूसरे नंबर पर थे।15वें राउंड से राजद के सुधाकर सिंह दूसरे नंबर पर आ गए।31वें राउंड तक पहले नंबर पर चल रहे बसपा के अंबिका सिंह अंत में पिछड़ गए।इस सीट पर तीनों प्रत्याशियों को भरपूर वोट मिले।विजयी सुधाकर सिंह को 58083 मत मिले जबकि बसपा के अंबिका सिंह को 57894 वोट मिले।भाजपा यहां तीसरे नंबर पर रही।भाजपा के अशोक कुमार सिंह को 56084 मत मिले।यहां कुल 270244 वोटरों में 157965 ने वोट दिए।3871 ने सभी प्रत्याशियों को नकार दिया और 110 मत रिजेक्ट हुए। मोहनिया व भभुआ सीटों से भी राजद का परचम लहराया।भभुआ से राजद के भरत बिंद 57561 मत पाकर 10,045 मतों से चुनाव जीत गए।भाजपा की रिंकी रानी पांडेय को 47516 मत आए।तीसरे नंबर पर रहे रालोसपा के वीरेंद्र सिंह ने 37014 वोट पाया जबकि जिले की चारों सीट भाजपा कोटे में जाने से नाराज़ जदयू के जिलाध्यक्ष रहे व पूर्व विधायक डा प्रमोद कुमार सिंह निर्दलीय चुनाव लड़े ।उन्हें 20639 मत आया। भभुआ के कुल 274728 वोटरों में 170863 वोटर बूथों तक पहुंचे। 3671 को नोटा रास आया तो 103 वोट रिजेक्ट हुए। मोहनिया में भी भाजपा के निरंजन राम के खिलाफ लोगों की नाराज़गी पूरे चुनाव के दौरान चर्चा में रही।यहां राजद की संगीता कुमारी ने भाजपा के निरंजन राम को 12,054 मतों से पराजित किया।संगीता को 61235 व निरंजन राम को 49181 वोट मिले।रालोसपा की सुमन देवी को इस सीट पर 39855 मत आए।यहां कुल मत 270244 थे।157965 वोटरों ने इवीएम के बटन दबाए।3871 ने सभी प्रत्याशियों को नकार दिया।अवैध मत110 निकले। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in