कैमूर में 58 प्रत्याशियों के लिए पड़े 715418 वोटों की गिनती बताएगी विधायकों के नाम
कैमूर में 58 प्रत्याशियों के लिए पड़े 715418 वोटों की गिनती बताएगी विधायकों के नाम

कैमूर में 58 प्रत्याशियों के लिए पड़े 715418 वोटों की गिनती बताएगी विधायकों के नाम

भभुआ,09 नवम्बर(हि.स.)। मतगणना के चंद घंटे शेष रह गए हैं। प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होने लगी हैं ।मंगलवार को यह पता चल जाएगा कि कैमूर के चार विधायक कौन -कौन होंगे। जिले के 715418 वोटरों ने चार विधानसभा क्षेत्रों के 58 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर दिया है। अब सिर्फ 10 नवम्बर को मतों की गिनती कर चुनाव परिणाम घोषित करने की बारी है।प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक मतगणना टेबल पर दो अतिरिक्त कर्मी भी तैनात किए जाएंगे। शारीरिक दूरी का खास ख्याल रखने की हिदायत दी गई है। मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इस प्रशिक्षण में मतगणना अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, सहायक आदि को प्रशिक्षित किया गया है। इस चुनाव में 1694 ईवीएम और 2173 बैलेट यूनिट का उपयोग किया गया है।कैमूर जिले में कुल 1139873 मतदाता हैं,जिनमें 424455 मतदाता वोट नहीं दे सके हैं।पिछले चुनाव से इस बार ज्यादा वोटर बूथों तक पहुंचे हैं। इस बार जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान 62.76 प्रतिशत हुआ है जिसमें रामगढ़ में 63.80 प्रतिशत,मोहनिया में 59.52, भभुआ में 63.01और चैनपुर में सबसे ज्यादा 64.39 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि वर्ष 2015 के चुनाव में रामगढ़ में 60.24, मोहनियां में 56.6,भभुआ में 59.8 व चैनपुर में 61.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। पहले चरण में 28 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गितनी आठ बजे से शुरू होगी। उम्मीदवारों के एजेंटों को सुबह में 6:30 बजे मतगणना केंद्र पर पहुंच जाना होगा। जिला प्रशासन इस प्रयास में है कि वह कैमूर का चुनाव परिणाम अन्य जिलों की अपेक्षा पहले दे। लेकिन, कोरोना काल में मतों की गिनती कर निर्वाचन आयोग से संपुष्ट होने में देर हो सकती है। फिर भी उम्मीद की जा रही है कि दोपहर तक जीत-हार का फैसला सामने आने लगेगा।इधर, राजनीतिक दलों की ओर से अपनी-अपनी जीत के दावे के साथ जनता का पूरा सहयोग मिलने की बात भले की जा रही है, लेकिन अंदरुनी तौर पर हर दल में खलबली मची है। कुछेक नेता जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं, तो कुछ ने बिलकुल चुप्पी साध रखी है।विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके प्रत्याशी शिद्दत से नौ नवंबर की रात गुजरने का इंतजार कर रहे हैं। इस बार चुनाव में चार में से तीन सीटों पर रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। इधर, शहर के चौक-चौराहों पर हार-जीत की चर्चा एक बार फिर तेज हो चुकी है। चाय-पान की दुकानों पर चर्चा करने वालों की भीड़ देखी जा रही है। सभी अपने दल के प्रत्याशी की जीत का दावा करते सुने जा रहे हैं। सत्ता जिस गठबंधन के नेताओं के हाथों में होगी उसका निर्णय आने में चंद घंटे का समय शेष रह गया है। प्रत्याशियों की धड़कन के साथ मंगलवार को होने वाली मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो गयी है। जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान की गिनती मोहनियां के डड़वा स्थित बाजार समिति परिसर में बने मतगणना केंद्र में होगी।अब जबकि मतगणना के लिए चंद घंटे शेष रह गए हैं, मतदाताओं में चुनाव परिणाम जानने की उत्सुकता बढ़ गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in