कैट के कड़े विरोध पर वीवो  ने आईपीएल  से खींचा हाथ
कैट के कड़े विरोध पर वीवो ने आईपीएल से खींचा हाथ

कैट के कड़े विरोध पर वीवो ने आईपीएल से खींचा हाथ

बीसीसीआई को अन्य चीनी कंपनियों को आईपीएल के प्रायोजक के रूप में हटा देना चाहिए ओलंपिक और विंबलडन की तरह आईपीएल को भी रद्द किया जाना चाहिए पटना, 04 अगस्त (हि.स.)। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने मंगलवार को बताया कि कैट के कड़े विरोध के कारण चीनी कंपनी वीवो ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के टाइटल स्पॉन्सरशिप से अपना हाथ खींच लेने को मजबूर हुआ है। कैट बिहार चैप्टर के चेयरमैन कमल नोपानी, महासचिव डॉ. रमेश गांधी और कोषाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि भले ही हमें उम्मीद थी कि बीसीसीआई फैसला लेकर वीवो को स्पान्सर्शिप से हटा देगी, लेकिन बीसीसीआई वास्तव में पैसे के लिए अपनी भूख को नहीं छोड़ सकती है और इसलिए कैट द्वारा इस कार्यक्रम के बहिष्कार और आईपीएल के लिए अनुमति न देने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री जयशंकर को पत्र भेजना पड़ा। कैट ने 10 जून से पूरे देश में चीन के सामान के बहिष्कार का राष्ट्रीय अभियान चला रखा है जिसको देश भर से ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है। वर्मा ने दृढ़ता से मांग की है कि बीसीसीआई को किसी भी तरह से आईपीएल या बीसीसीआई से जुड़ी सभी चीनी कंपनियों के प्रायोजन को रद्द करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड के कारण ओलंपिक और विंबलडन जैसे खेल के बड़े आयोजन रद्द हो गए हैं और इसी तर्ज पर आईपीएल को भी रद्द कर दिया जाना चाहिए। महामारी की स्थिति के तहत इस साल आईपीएल आयोजित करने की कोई आवश्यकता नहीं है । हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in