केस से जुड़े कई साक्ष्य लेकर लौटी है पटना पुलिस
केस से जुड़े कई साक्ष्य लेकर लौटी है पटना पुलिस

केस से जुड़े कई साक्ष्य लेकर लौटी है पटना पुलिस

जोनल आईजी ने बैठक कर की साक्ष्यों की समीक्षा पटना पुलिस के साक्ष्यों से सुलझ सकता है सुशांत की संदिग्ध मौत का मामला पटना,06 अगस्त (हि.स.) । बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करने वाली बिहार पुलिस की टीम गुरुवार को वापस पटना से लौट आई है। इसके बाद इस टीम ने पटना के जोनल आईजी संजय सिंह के दफ्तर पहुंचकर केस और सबूत को लेकर एक बैठक भी की है। एसआईटी टीम के साथ पटना के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा भी बैठक में शामिल हुए। सुशांत केस की जांच करने गई चार अधिकारियों की टीम ने मुंबई में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कई सबूत जुटाए हैं। इसमें बैंक से पैसा निकालने के साक्ष्य भी मौजूद हैं। बिहार पुलिस ने यह खुलासा किया था कि रिया ने पूजा-पाठ के नाम पर लाखों रुपए की निकासी सुशांत के खाते से की है लेकिन सुशांत के घर पर कोई पूजा नहीं हुई थी। सुशांत के जिन बैंकों में खाते हैं, वहां से पुलिस ने कई सबूत एकत्र किए हैं। बिहार पुलिस ने सुशांत के दोस्तों और करीबी लोगों से भी पूछताछ की है। बिहार पुलिस ने मुंबई से जो सबूत इकठ्ठे किये हैं, अगर उन सबूतों की सीबीआई को जरूरत पड़ेगी तो बिहार पुलिस इसे सौंप देगी। बता दें कि सुशांत के पिता के पटना के राजीव नगर थाना में केस दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही थी। इस बीच सुशांत के पिता के आग्रह पर बिहार सरकार ने इस केस को सीबीआई के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि पटना पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं, जिससे इस केस में नया मोड़ सामने आ सकता है। पटना पुलिस सबूतों की फाइल तैयार करने में जुटी है। इसकी जरूरत पड़ने पर इसे सीबीआई को सौंपा जाएगा। पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस मसले से पीछे हटने के मूड में पटना पुलिस बिल्कुल नहीं है। बल्कि पूरी मदद करने को तैयार है। पटना पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब पटना पुलिस ने मलाड में सुशांत के पूर्व मैनेजर दिशा की मौत मामले में संबंधित थाने से जांच से जुड़ी फाइल मांगी तो बताया गया कि सबकुछ कंप्यूटर से डिलीट हो गया है। ऐसे में मुंबई पुलिस पर पटना पुलिस को बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। बुधवार को मुंबई पुलिस ने दिशा मामले में आम लोगों से सबूत देने की अपील जारी की है। पटना पुलिस का मानना है दिशा मामले में सबूत गायब होने के बाद कहीं न कहीं मुंबई पुलिस इसमें फंसती जा रही है। अबतक पटना पुलिस ने 12 लोगों से पूछताछ की है, जिसमें कई अहम सबूत मिले हैं। अबतक पटना पुलिस सुशांत की बहन, अंकिता लोखंडे, फिल्म डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और रूमी जाफरी, नौकर नीरज, सुशांत के गार्ड, उनके कुक सहित कुल 12 लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है। इसके साथ सुशांत के मोबाइल की सीडीआर रिपॉर्ट, बैंक स्टेटमेंट स्टेटमेंट्स भी जुटाए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in