केबीसी के नाम हो रही ऑनलाइन ठगी
केबीसी के नाम हो रही ऑनलाइन ठगी

केबीसी के नाम हो रही ऑनलाइन ठगी

-लाटरी निकले की बात कहकर लोगों के बैंक खतों से उड़ाए जा रहे रूपये -शिकायत मिलने पर भी पुलिस कुछ करने को तैयार नहीं पटना, 08 दिसम्बर (हि.स.) । सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की लोकप्रिय धारावाहिक कौन बनेगा करोडपति (केबीसी) के नाम पर बिहार में ठगी का धंधा जोरों पर है। साइबर अपराधी केबीसी में लौटरी के नाम पर भोले-भाले लोगों को फोन पर 25 लाख रूपये जीतने का प्रलोभन देकर उनके बैंक खातों से ऑनलाइन पैसे उड़ा रहे हैं। लेकिन बिहार पुलिस का साइबर सेल इससे अंजान बना हुआ है। हाल यह है कि जब कुछ लोगों ने इस सम्बन्ध में थाने से संपर्क किया तो थाने ने भी ऐसे फोन कॉल को रिसीव नहीं करने की नसीहत देकर अपनी ड्यूटी पूरी कर ली है। सामान्य लोगों की बात तो छोड़िए, राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों को भी केबीसी के नाम पर ठगने का धंधा चल रहा है। वरिष्ठ पत्रकार रवि अटल को एक अज्ञात फोन नम्बर से फोन कर उनके मोबाइल नम्बर पर 25 करोड़ रूपये की लाटरी निकले की सूचना दी गई। जब रवि अटल ने इस सम्बन्ध में फोन पर पूछताछ करनी शुरू की तो फोन करने वाले ने उनका फोन काट दिया। इसी तरह रोहिताश्व नामक दिल्ली विश्विद्यालय के एक छात्र को भी 25 लाख की लाटरी निकलने का का फोन आया। जब इस छात्र ने इस सम्बन्ध में थाने को जानकारी दी गई तो केस दर्ज करने की जगह उसे थानेदार ने नसीहत दी कि ऐसे फोन को रिसीव मत करो। बताया जाता है कि जिस नम्बर से भोलेभाले लोगों को फोन कॉल किये जा रहे हैं, पुलिस उस नम्बर की जाँच तक करने को तैयार नहीं है। जबकि बिहार पुलिस इस तरह के फोन कॉल मिलने पर इसकी सूचना तत्काल निकट के थाने को देने की बात कहती है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in