केंद्र सरकार ने जनजातीय लोगों के विकास एवं सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए: तल्लू बास्की
केंद्र सरकार ने जनजातीय लोगों के विकास एवं सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए: तल्लू बास्की

केंद्र सरकार ने जनजातीय लोगों के विकास एवं सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए: तल्लू बास्की

कटिहार, 16 सितम्बर (हि.स.)। नरेंद्र मोदी की सरकार ने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कई अहम कार्य किया है, इसलिए पूरे बिहार के साथ-साथ कटिहार जिले के सातों विधानसभा सीट पर एनडीए की झोली में जाना तय है। बुधवार को बिहार प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष तल्लू बास्की ने कटिहार जिला अनुसूचित जनजाति मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक में कही। तल्लू बास्की ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आदिवासी मामलों का मंत्रालय नई-नई योजनाएं लाकर और उनका क्रियान्वयन कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले छह साल में आदिवासियों के लिए इतने कार्य हुए हैं जो कि पहले कभी नहीं हुए। केंद्र सरकार ने जनजातीय लोगों के विकास के साथ ही उनकी सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक स्वायत्तता की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। बैठक को संबोधित करते हुए विधानपरिषद सदस्य अशोक अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार की तत्परता के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ सूबे के दूर-दराज के इलाकों में बसे जनजातीय लोगों को मिलने लगा है। इसी का परिणाम है कि अब वो देश के अन्य लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने लगे हैं। नगरनिगम क्षेत्र अंतर्गत चंद्रकल गार्डन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के कटिहार जिला अध्यक्ष योगेंद्र चौड़े ने की। इस बैठक में मुख्यरूप से जिला भाजपा अध्यक्ष लकी प्रसाद महतो, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in