कुलपति के औचक निरीक्षण में 9 विभागों में अनुपस्थित पाए गए सभी प्राध्यापक
कुलपति के औचक निरीक्षण में 9 विभागों में अनुपस्थित पाए गए सभी प्राध्यापक

कुलपति के औचक निरीक्षण में 9 विभागों में अनुपस्थित पाए गए सभी प्राध्यापक

छपरा, 24 नवम्बर (हिस)। सोनपुर के पूर्वोत्तर रेलवे कॉलेज के औचक निरीक्षण में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली ने 17 विभागों में से 9 विभागों के सभी प्राध्यापकों को अनुपस्थित पाया और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सभी से स्पष्टीकरण पूछे जाने का आदेश दिया। कुलपति मंगलवार को पीआर कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कालेज की व्यवस्था का जायजा लिया। उपस्थित शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं प्राचार्य से विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श भी किया। कुलपति ने बताया कि पीआर कॉलेज में 17 विभाग है, जिसमें से नौ विभागों में एक भी प्राध्यापक उपस्थित नहीं थे। कुलपति ने कहा कि महाविद्यालय बहुत ही व्यस्थित व आकर्षक है। चहारदीवारी, मुख्य द्वार, पानी की व्यवस्था, व्यवस्थित प्रयोगशाला आदि देख कर कुलपति ने प्राचार्य की सराहना की और कहा कि यह महाविद्यालय लघुतम में सुन्दरम है। उन्होंने प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि सीमित संसाधन में महाविद्यालय को सुंदरतम रूप प्राचार्य ने दिए हैं, लेकिन ज्यादातर विभाग में शिक्षक अनुपस्थिति हैं। सभी अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में कुल सत्रह विभाग हैं, जिसमें आठ विभाग (इतिहास, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं भौतिकी विभाग) में शिक्षक उपस्थित मिले, लेकिन नौ विभाग ( गणित, अर्थशास्त्र, हिन्दी, गृहविज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, वाणिज्य एवं मनोविज्ञान विभाग) में एक भी शिक्षक उपस्थिति नहीं रहे। महाविद्यालय में दो पीटीआई हैं, जिसमें से एक उपस्थित तथा एक अनुपस्थिति रहे। 1978 ई में स्थापित उक्त महाविद्यालय 1981 ई में घाटा अनुदानित घोषित हुआ हो चुका है। महाविद्यालय में कुल शिक्षकों की संख्या 52 है, जिसमें से 17 शिक्षकों का अनुमोदन आज तक नहीं हुआ है। कुलपति ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों के अनुमोदन की समस्या तथा पूर्ण नामांकन हेतु विश्वविद्यालय गंभीरता पूर्वक निदान खोजेगा। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in