कुछ लोग एनडीए में गलतफहमी फैलाना चाहते हैं : वशिष्ठ

कुछ लोग एनडीए में गलतफहमी फैलाना चाहते हैं : वशिष्ठ
कुछ लोग एनडीए में गलतफहमी फैलाना चाहते हैं : वशिष्ठ

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने जताया बिहार के मतदाताओं के प्रति आभार कहा, विपक्ष को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए पटना, 11 नवम्बर (हि.स.) । बिहार में एनडीए को मिली जीत के बाद जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अबतक लोगों के सामने नहीं आए हैं। बिहार चुनाव नतीजों के बाद नीतीश कुमार की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ऐसे में सियासी गलियारे के अंदर इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या सरकार गठन को लेकर नीतीश कुमार भाजपा के साथ किसी फार्मूले में व्यस्त हैं? बिहार में एनडीए की जीत पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जनता का आभार जताया है। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि जदयू और भाजपा के बीच रिश्ते अच्छे हैं और एनडीए को बिहार में मिली जीत के बाद यह बात लोगों को समझ लेनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग भाजपा और एनडीए के बीच गलतफहमी पैदा करना चाहते हैं लेकिन वह इसमें कभी सफल नहीं होंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि हार या जीत लोकतंत्र का ही हिस्सा है और अगर चुनाव में हार मिली है तो विपक्ष को इसे स्वीकार करना चाहिए। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि विपक्ष हार के बावजूद लगातार इस बात का प्रयास कर रहा है कि माहौल बनाया जा सके कि तकनीक की वजह से उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि हकीकत यह है कि जनता ने विपक्ष को नकार दिया है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विकास उनके चुनावी एजेंडे में सबसे ऊपर था और इसी के मुद्दे पर उन्होंने चुनाव लड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in