किसानों का सपना होगा साकार, बेगूसराय में खुला कृषि उत्थान केंद्र
किसानों का सपना होगा साकार, बेगूसराय में खुला कृषि उत्थान केंद्र

किसानों का सपना होगा साकार, बेगूसराय में खुला कृषि उत्थान केंद्र

बेगूसराय, 24 दिसम्बर (हि.स.)। देश के किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में विभिन्न संगठन आगे आ गई है तथा किसान हित में गांव-गांव में बड़े पैमाने पर कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को बेगूसराय जिले के विनोदपुर पंचायत में कृषि उत्थान केंद्र का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार बिस्कोमान केे डायरेक्टर सह कृषि उत्थान फार्मर्स प्रोडूसर लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राणा रंजित सिंह ने फीता काटकर किया। राणा रंजित सिंह ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से कृषि सम्बंधित सभी प्रकार का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन किया जाएगा। साथ ही साथ इस केंद्र पर किसानों के लिए बैंकिंग सम्बंधित सभी सुविधा उपलब्ध होगा। कृषि उत्थान केंद्र बिहार में किसानों का एक बड़ा कृषि नेटवर्क है, जिसमें किसानों के सभी समस्या का समाधान मिलेगा। कृषि उत्थान केंद्र पंचायत में किसानों का वन स्टॉप सल्यूशन है, जहां किसान खुद विक्रेता बनकर अपना अनाज खरीदार तक पहुंचा सकेंगे। किसान अपने अनाज का पैकेजिंग, विपणन और ब्रांडिंग खुद करेंगे। जिससे बिचौलिए को खत्म कर किसान पहले से भी अधिक मुनाफा कमा सकेंगें। साथ ही कृषि बैंकिंग के तहत खेती में उपयोग होने वाले कृषि उपकरण कम किराया पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंनेे कहा कि प्रधानमंत्री के लक्ष्य और किसानों केे सपनों को पूरा करने की दिशा में कई स्तर पर काम किए जा रहे हैं। जिसका सीधा लाभ छोटेेेेे स्तर तक के किसानों को मिलेगा। कम खर्च में बेहतर उपज होने से किसानों की आय में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in