किशनगंज में किसको जनादेश अनुमान से परे, महागठबंधन और राजग में ने टू ने फाइट
किशनगंज में किसको जनादेश अनुमान से परे, महागठबंधन और राजग में ने टू ने फाइट

किशनगंज में किसको जनादेश अनुमान से परे, महागठबंधन और राजग में ने टू ने फाइट

किशनगंज, 08 नवम्बर (हि.स.)।बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के सफल व सराहनीय प्रयास में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न शनिवार को हो गया है । यहां चारों विधानसभा में चार विधायक सहित कुल 51 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद है। आमलोगों के मुताबिक यहां महागठबंधन और राजग में नेक टू नेक फाइट है। आमजन में चर्चा है कि विधानसभा क्षेत्र संख्या 54 से अपने दस महीने के कार्यकाल में एआईएमआईएम के विधायक सह प्रत्याशी कमरूल हुदा तीसरे स्थान पर रहेंगे तथा एनडीए में भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती स्वीटि सिंह एवं महागठबंधन में कांग्रेस के प्रत्याशी मो. इजहारूल हुसैन से सीधा मुकाबला है। विधानसभा क्षेत्र संख्या- 55कोचाधामन के जदयू विधायक सह प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के साथ भी महागठबंधन के राजद प्रत्याशी शाहिद आलम से सीधा मुकाबला है। एआईएमआईएम के प्रत्याशी मो. इजहार असरफी को यहां तीसरे भी स्थान ही रहने की चर्चा है। विधानसभा क्षेत्र संख्या-53 में जदयू के विधायक सह प्रत्याशी नौसाद आलम को कांग्रेस प्रत्याशी सऊद असरफ से सीधा मुकाबला है।यहां यह भी चर्चा है कि आजाद उमीदवार सह पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल की स्थित कमजोर नहींं है। विधानसभा क्षेत्र संख्या-52 बाहदुरगंज से कांग्रेस पार्टी के विधायक सह प्रत्याशी तौसिफ आलम का सीधा आमने -सामने मुकाबला एआईएमआईएम के प्रत्याशी अंजार नईम से है और इनके ताकत को भी कमजोर रूप में आंंका नही जा सकता है और एनडीए के वीआईपी प्रत्याशी लखन लाल पंडित तीसरे नम्बर पर रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in