किशनगंज जिला प्रशासन के द्वारा दुर्गा पूजा समिति के आयोजकों से   कोविड-19  प्रोटोकाॅल  पालन की अपील
किशनगंज जिला प्रशासन के द्वारा दुर्गा पूजा समिति के आयोजकों से कोविड-19 प्रोटोकाॅल पालन की अपील

किशनगंज जिला प्रशासन के द्वारा दुर्गा पूजा समिति के आयोजकों से कोविड-19 प्रोटोकाॅल पालन की अपील

किशनगंज 23 अक्टूबर (हि.स.)।कोविड-19 महामारी काल में जिला प्रशासन ने डेनमार्केट स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में शुुुक्रवार को एक समारोह आयोजित कर किशनगंज शहरी क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति के कुल 22 आयोजकों के अध्यक्ष से कोविड -19प्रोटोकाॅल का पालन करने की अपील की। डी एम डाॅ प्रकाश ने आयोजकों से कहा कि जब तक दवा नही तब तक कोविड-19 महामारी से बचाव में सावधानी ही हमारी दवा है। इसीलिए सतर्कता अनिवार्य रखें। कोविड -19 के गाइड लाइन का पालन करें । वही एस पी आशीष ने कहा कि पूजा का विसर्जन समयानुसार करें । कोई जुलूस और भीड़ -भाड़ में न निकलें । निर्धारित स्थल पर समय से विसर्जन तय तिथि को हो जाए। इसके अलावे हम सभी यहीं चाहेंगे कि यदि हमारा समाज सुरक्षित रहेंगे तो ऐसे अवसर बार -बार आएँगे जब हम हर्षोउल्लास से पूजा का पुनः आयोजन कर सकेंगे। मौके पर सभी आयोजकों को सेनेटाइज सामग्री श्रधालुओं को वितरण हेतु भेंट प्रशासन की ओर से दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in