कार्तिक स्नान करने गंगा घाटों पर उमड़ा जन सैलाब
कार्तिक स्नान करने गंगा घाटों पर उमड़ा जन सैलाब

कार्तिक स्नान करने गंगा घाटों पर उमड़ा जन सैलाब

बेगूसराय, 15 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर वाहिनी गंगा तट सिमरिया में छठ को लेकर कार्तिक स्नान करने के लिए भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को यहां अहले सुबह से ही मिथिलांचल और मगध के लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। किसी प्रकार की प्रशासनिक व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रद्धालु रात दो बजे से ही स्नान करने लगे थे, लेकिन रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण मोबाइल जलाकर लोगों को स्नान करना पड़ा। इस दौरान अनिल निषाद समेत तमाम गोताखोरों की टीम मोटर बोट से लगातार गश्त कर लोगों को गहरे पानी में जाने से रोकती रही। शारीरिक, मानसिक सुख और मोक्ष की कामना के साथ गंगा स्नान करने के लिए रात से ही बिहार के साथ नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुु पहुंच गए थे जिसकेे बाद रात दो बजे से ही हर हर गंगे के जयकारा के बीच श्मशान घाट से रामघाट तक के सभी घाटों पर स्नान का सिलसिला लगातार जारी है। इस दौरान एक लाख से अधिक श्रद्धालुओंं केे गंगा स्नान करने का अनुमान लगाया जा रहा है। गंगा स्नान और गंगा पूजन के बाद पौराणिक समय से चली आ रही दान और पूजा की परंपरा के तहत श्रद्धालुओं ने बड़े पैमाने पर सिमरिया धाम के सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना की। सिमरिया के अलावा चमथा, झमटिया, मधुरापुर, राजघाट साहेबपुर कमाल, सिहमा, चाक आदि गंगा घाटों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। इस अवसर पर शुभ मुहूर्त रहने के कारण मुंडन एवं भगतई सिद्ध करनेे का सिलसिला भी लगातार जारी रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in