कर्मनाशा नदी पर बने पुल का अभियंताओं के दल ने लिया जायजा
कर्मनाशा नदी पर बने पुल का अभियंताओं के दल ने लिया जायजा

कर्मनाशा नदी पर बने पुल का अभियंताओं के दल ने लिया जायजा

आरा,17 जुलाई(हि. स.)।बक्सर को गाजीपुर से जोड़ने वाले कर्मनाशा नदी के पुल की जर्जर होती जा रही स्थिति को लेकर अब विभाग सक्रिय हो उठा है। अभियंताओं के दल ने शुक्रवार को कर्मनाशा नदी पर जर्जर पुल का जायजा लिया। अभियंताओं के दल ने पुल के सभी हिस्सों की जांच की। दल ने पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंट,बेयरिंग,रेलिंग और कंक्रीट यंत्रों की जांच की और अभियंताओं का दल अपनी रिपोर्ट जल्द ही यूपी सरकार को सौंपने की बात कही है। रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद पुल की मरम्मती का कार्य शुरू होगा। बता दें कि पुल का एक्सपेंशन ज्वाइंट और रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल पर ओवरलोडेड वाहनों के भारी दबाव के कारण ऐसा हुआ है। कर्मनाशा नदी पर 40 साल पूर्व बने इस पुल का मरम्मती नही हुआ तो बक्सर और गाजीपुर को जोड़ने वाला यह मार्ग कभी भी अवरुद्ध हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in