कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जायेगी प्रवर्तन अवर निरीक्षक पद की प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा
कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जायेगी प्रवर्तन अवर निरीक्षक पद की प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा

कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जायेगी प्रवर्तन अवर निरीक्षक पद की प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा

बेतिया, 05 दिसंबर (हि.स.)। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित प्रवर्तन अवर निरीक्षक पद के लिए आयोजित प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराई जाएगी। यह परीक्षा 06 दिसंबर को जिला मुख्यालय बेतिया अवस्थित कुल-08 केंद्रों पर एक ही पाली पूर्वाह्न 10.00 से 12.00 अपराह्न तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा केन्द्रों में रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय, बेतिया, विपिन हाई स्कूल, बेतिया, राज सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल, बेतिया, एस.एस. गल्र्स हाईस्कूल, बेतिया, आमना उर्दू हाईस्कूल, बेतिया, राजकीय आदर्श विपिन मीडिया स्कूल, हाॅस्पिटल रोड, बेतिया, के.आर. उच्च विद्यालय, बेतिया एवं संत तरेसा सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल, बेतिया के नाम शामिल हैं। उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह द्वारा उक्त परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आयोजित समीक्षात्मक बैठक में सभी केंद्राधीक्षकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट-सह-प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक, उड़नदस्ता दल, महिला दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in