औरंगाबाद में मिट्‌टी से दबकर तीन युवकों की हुई मौत, घर में पसरा मातम
औरंगाबाद में मिट्‌टी से दबकर तीन युवकों की हुई मौत, घर में पसरा मातम

औरंगाबाद में मिट्‌टी से दबकर तीन युवकों की हुई मौत, घर में पसरा मातम

औरंगाबाद /पटना. 15 नवम्बर (हि.स)। दिवाली की शाम औरंगाबाद के महुआंव गांव में मिट्टी में दबने से तीन युवकों की मौत हो गई है। तीनों युवक शनिवार को खदान से मिट्टी लाने गए थे, जहां मिट्टी भर-भराकर इन पर गिर गई और उसके मलबे में दबकर तीनों की मौत हो गई। घटना बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के महुआंव गांव के समीप बधार की है। मृतकों में बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव निवासी जोगिंद्र पासवान का 19 वर्षीय बेटा अजय पासवान, अनिल सिंह का 22 वर्षीय बेटा गोपाल सिंह व कुटुम्बा थाना क्षेत्र के नेउरा गांव निवासी मनोज पासवान का 20 वर्षीय बेटा गोल्डेन पासवान शामिल है। परिजनों ने खोजबीन की शुरू तो मौत का पता चला बधार से मिट्टी लेकर तीनों युवकों के देर तक नहीं लौटने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। जब मिट्टी के खदान के समीप ये लोग पहुंचे तो देखा कि मिट्टी धंसी हुई है। यह देख लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद आनन-फानन में मिट्टी खोदी गई तो तीनों के शव निकले। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार /राजेश/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in