ओटीपी सिस्टम से ख़त्म होगा आंगनबाड़ी केन्द्रों का फर्जीवाड़ा
ओटीपी सिस्टम से ख़त्म होगा आंगनबाड़ी केन्द्रों का फर्जीवाड़ा

ओटीपी सिस्टम से ख़त्म होगा आंगनबाड़ी केन्द्रों का फर्जीवाड़ा

अब बच्चों के अभिभावकों को ओटीपी दिखने पर ही मिलेगा अनाज समाज कल्याण विभाग ने की है इस नई तकनीक की पहल पटना, 06 दिसम्बर (हि.स.) । कोरोना काल में समाज कल्याण विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलने वाली फर्जीवाड़े की शिकायतों को खत्म के लिए एक नयी तकनीक विकसित की है। ओटीपी आधारित इस सिस्टम के तहत मॉनीटरिंग की भी पुख्ता तकनीकी की गई व्यवस्था है। कोरोना काल के दौरान समाज कल्याण विभाग उन सभी लाभुकों के अभिभावकों के मोबाइल नंबर ले लिए थे, जिनके बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्रों में आते हैं। अभिभावकों से उनके मोबाइल नंबर के साथ बैंक खाते का नंबर भी लिया गया था। कोरोना काल में पोषाहार के पैसे उसी बैंक खाते में भेजे गए थे। अब नयी व्यवस्था यह की गयी है कि जब पोषाहार वितरण की तारीख आएगी तो लाभुक को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के नियंत्री अधिकारी के माध्यम से एक ओटीपी नंबर जाएगा। उस ओटीपी नंबर को लेकर लाभुक को अपने आंगनबाड़ी केंद्र आना है। ओटीपी नंबर दिखाने पर ही वहां से पोषाहार का अनाज मिल पाएगा। आंगनबाड़ी सेविका को वह ओटीपी नंबर को अपने नियंत्री अधिकारी के पास भेजना होगा। अक्सर आंगनबाड़ी केंद्रों के बारे में इस तरह की शिकायतें आती थीं कि आंगनबाड़ी सेविका ने अनाज नहीं दिया। अनाज आने पर फर्जीवाड़ा हो गया। अब ओटीपी के माध्यम से पोषाहार मिलने की व्यवस्था होने से इस तरह की गड़बड़ी पर लगाम लगेगी। जिनके पास ओटीपी जाएगा, वह इसे दिखाकर हर हाल में पोषाहार हासिल करने के हकदार हो जाएगा। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगी यह व्यवस्था समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद ने बताया कि बहुत से जगहों पर यह व्यवस्था लागू हो गयी है। इसे बहुत जल्द सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होना है। इससे मॉनीटरिंग में भी सुविधा होगी। यह देखा जा सकेगी कि पोषाहार वितरण की क्या गति है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in