एमएलटी कॉलेज में स्वच्छ्ता पखवाड़ा अभियान सम्पन्न
एमएलटी कॉलेज में स्वच्छ्ता पखवाड़ा अभियान सम्पन्न

एमएलटी कॉलेज में स्वच्छ्ता पखवाड़ा अभियान सम्पन्न

सहरसा,14 दिसम्बर(हि.स.)। एमएलटी कॉलेज सभागार में सोमवार को कॉलेज एनसीसी इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान पखवाड़ा के तहत परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें आत्म निर्भर भारत, कचड़ा प्रबंधन, प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग से हानि, फिट इंडिया जैसे विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो. डॉ डी.एन. साह ने प्रतिभागियों को आशीर्वचन देते कहा कि एनसीसी कैडेट्स को देश भक्ति, स्वाबलंबी, एवं अच्छे नागरिक के गुण सिखलाती है। जो आगे चलकर देश की सुरक्षा में अपना तन मन समर्पित कर देते हैंं। महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ विवेक कुमार ने बताया कि एक दिसम्बर से 14 दिसंबर तक पूरे देश के स्कूलों, कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान पखवाड़ा चलाया गया है। इसके तहत स्वच्छता से लेकर स्वावलंबन के दिशा में हम कैसे आत्म निर्भर हो इसको लेकर कई विषयों पर जो परिचर्चा हो रही है। इसमें भाग लेने वाले कैडेटस बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि परिचर्चा में भाग लेकर प्रथम रीतू कुमारी, दूसरा देवानंद चौधरी, तीसरा जूली कुमारी, चौथा कर्ण कुमार, पंचम संदीप कुमार, षष्टम श्रवण कुमार तथा सप्तम स्थान मो उमर ने प्राप्त किया। परिचर्चा में ज्यूरी मेंबर डॉ संजीव कुमार झा, डॉ विनीत शर्मा, डॉ अभिषेक नाथ, डॉ प्रेम शंकर थे. मंच संचालन पूर्व एनसीसी प्रभारी चंद्रशेखर अधिकारी ने किया। मौके पर सीनियर कैडेट्स रोहित कुमार झा, विवेक कुमार, साधना कुमारी, रूपक कुमार, राजू कुमार, प्रभु कुमार, कुन्दन ठाकुर, चेतन आनंद, सरोज कुमार, अभिनव कुमार, आदेश कुमार, विष्णु वैभव सहित अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in