एकजुटता से ही होगा समृद्ध भारत का निर्माण:डॉ अनुज
एकजुटता से ही होगा समृद्ध भारत का निर्माण:डॉ अनुज

एकजुटता से ही होगा समृद्ध भारत का निर्माण:डॉ अनुज

नवादा ,20 अगस्त (हि.स.)। नवादा जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती मनाई गई ।साथ में पौधारोपण और वितरण का कार्यक्रम भी किया गया । अध्यक्ष सिंह ने राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजीव गांधी अपनी इच्छा के विपरीत राजनीति में आए थे ।उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल और शुरुआत की जिसमें संचार क्रांति और कंप्यूटर क्रांति शिक्षा का प्रसार ,18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल हैं । राजीव जी ने कई साहसिक कदम भी उठाये जिसमें श्रीलंका में शांति सेना का भेजा जाना ,असम समझौता ,मिजोरम समझौता आदि शामिल हैं । कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शिक्षाविद डॉ अनुज सिंह ने कहा कि देश में कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो गंगा जमुनी संस्कृति की रक्षा कर समृद्ध भारत का निर्माण कर सकती है ।कांग्रेस पार्टी ने देश में जिस रूप में निर्माण का कार्य किया फैक्ट्रियां लगाई ,सच्चाई है कि दूसरी सरकार रखरखाव करने में भी सक्षम नहीं हो पा रही है जिसका ताजा उदाहरण जिले में वारसलीगंज चीनी मिल है । उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि बुलंद हौसले के साथ पार्टी का काम करें ।आगामी विधानसभा चुनाव में नवादा जिले के पांचों विधानसभा सीट पर कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों का कब्जा होगा जिसके लिए दिन-रात क्षेत्र में जुटे रहे । उन्होंने कहा कि देश की संस्कृति को कांग्रेस पार्टी के अलावा बचाने में कोई दल सक्षम नहीं है । उन्होंने नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को अपनाकर अपने विचारों को स्थापित कर सकते हैं। । हिंदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in