एएन कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी कैमरा एक घंटे तक रहा बंद
एएन कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी कैमरा एक घंटे तक रहा बंद

एएन कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी कैमरा एक घंटे तक रहा बंद

कैमरे की निगरानी में रखी गयी हैं मोकामा व बाढ़ विस क्षेत्र की ईवीएम प्रत्याशियों के आरोप के बाद दुरुस्त किये गए स्ट्रांग रूम के कैमरे पटना, 09 नवम्बर (हि.स.) । राजधानी पटना के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के बाद एएन कॉलेज को अभेद्य किले में तब्दील करने के दावों का कनेक्शन सोमवार को अचानक कट गया। स्ट्रांग रूम में जहां बाढ़ और मोकामा की ईवीएम रखी गई है, वहां सोमवार को सीसीटीवी कैमरा ही बंद हो गया। आरोप है कि एक घंटे से कैमरा बंद था और इस पर किसी का ध्यान तक नहीं था। अब सवाल उन दावों को लेकर है, जिसमें कहा गया था कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। प्रत्याशियों के इस आरोप के बाद स्ट्रांग रूम के कैमरे ठीक करा दिये गए हैं, लेकिन सवाल यह है कि इसकी मॉनिटरिंग कर कौन रहा था? क्योंकि दावे के अनुसार 24 घंटे बिना अवरोध के सीसी कैमरा चलाया जाना था और इसकी निगरानी भी की जानी थी। जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से दावा किया गया था कि पटना के एएन कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है जहां सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। दावा किया गया कि स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे पर विशेष जोर दिया गया है। पटना के सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम यहीं रखी गयी हैं। यहां स्ट्रांग रूम को लेकर दावा किया गया था कि किसी भी दशा में यहां सुरक्षा को लेकर कोई चूक नहीं होगी। लेकिन सोमवार को जब कैमरा बंद हुआ तो तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। सीसीटीवी कमरे के बंद होने की सूचना मिलते ही चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in