ईवीएम-वीवीपैट का सॉफ्टवेयर से डीएम ने किया रेंडमाइजेशन
ईवीएम-वीवीपैट का सॉफ्टवेयर से डीएम ने किया रेंडमाइजेशन

ईवीएम-वीवीपैट का सॉफ्टवेयर से डीएम ने किया रेंडमाइजेशन

मोतिहारी, 06 अक्टूबर (हि.स.)। समाहरणालय परिसर स्थित राधाकृष्णन भवन में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिवों और 12 विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों के सामने ईवीएम—वीवीपैट का रेंडमाइजेशन सॉफ्टवेयर से किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नॉमिनेशन के बारे में भी तकनीकी बातों की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार का झंडा,पोस्टर, पंपलेट, बैनर सरकारी भवनों पर नहीं लगाए जाएंगे। इसका अनुपालन आवश्यक रूप से करेंगे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभा जुलूस, गाड़ी वगैरह की अनुमति अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी के सिंगल विंडो से प्राप्त कर करेंगे। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक रूप से करेंगे। बैठक या सभा जुलूस के दौरान मास्क का उपयोग, सैनिटाइजर का प्रयोग, 2 गज दूरी की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से करेंगे। 5 वाहनों से अधिक का कारकेट नहीं रहेगा। राजनीतिक दल के सदस्यों को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की बाबत अपर समाहर्ता एमसीसी कोषांग ने बताया कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, पोस्टर, बैनर नहीं लगाए जाएंगे। इसके लिए सभी कैंडिडेट को अपने आर.ओ के सिंगल विंडो से अनुमति प्राप्त करनी होगी तब वे इस प्रकार के कार्यक्रम को कर पाएंगे। इसके लिए पूर्व से ही अनुमति लेनी होगी अन्यथा एमसीसी का अनुपालन नहीं करने पर निर्वाचन की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। सभा, बैठक के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करना आवश्यक है। व्यय के बारे में व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी वीरेंद्र नाथ चौधरी, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in