ईएसआईसी अस्पताल बिहटा को  5 सौ बेड कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल बनाने को लेकर कवायद तेज
ईएसआईसी अस्पताल बिहटा को 5 सौ बेड कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल बनाने को लेकर कवायद तेज

ईएसआईसी अस्पताल बिहटा को 5 सौ बेड कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल बनाने को लेकर कवायद तेज

पीएमओ के निर्देश पर आनन - फानन में शुरू हुई तैयारी, अधिकारियों ने किया दौरा, 17 अगस्त तक ईएसआईसी को हैंडओवर करने का निर्देश बिहटा,12 अगस्त,(हि.स)।सूबे में कोरोना के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर पीएमओ के निर्देश पर ईएसआईसी अस्पताल बिहटा को डेडिकेटेड कोविड - 19 का 500 बेड का अस्पताल बनाने की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी गई है।बताया जाता है कि अगले दस दिन के अंदर इस अस्पताल को कोविड मरीजों के लिए चालू किये जाने की रणनीति पर टीम को तेजी से काम करने का निर्देश मिला है।बुधवार को डिफेंस डीआरडीओ की टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की टीम इसका निरीक्षण करने पहुंची थी।इसमें डीआरडीओ के अधिकारी के साथ दानापुर एसडीओ तरणजोत कौर ,बीडीओ विकास आनंद,रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।इस अवसर पर उनलोगों ने ईएसआईसी के प्रभारी एमएस डॉ मनमोहन झा के साथ पूरे मामले पर गंभीरता से विचार विमर्श किया जिसके बाद डीआरडीओ की टीम ने 17अगस्त तक हर हाल में ईएसआईसी अस्पताल में उपलब्ध संसाधन को चालू उन्हें सौंपने का निर्देश दिया गया।गौरतलब है कि ईएसआईसी के इस अस्पताल को चालू हुए दो साल से ऊपर हो गए।500बेड वाले इस अस्पताल को 100बेड की व्यवस्था कर तत्काल बीमित श्रमिकों एवं आमलोगों के लिये चालू किया गया था।लेकिन बाद में चिकित्सक एवं अन्य अव्यवस्था के कारण अभी तक इसे पूर्ण रूप से चालू नहीं किया जा सका था।इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।कोरोना को लेकर हरकत में आई केंद्र सरकार के दिशा निर्देश पर अब इसके चालू होने की सूचना से लोगों में खुशी की लहर है। हिन्दुस्थान समाचार/किशोर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in