इस बार भी जीरो पर आउट होगा राजद : शाहनवाज
इस बार भी जीरो पर आउट होगा राजद : शाहनवाज

इस बार भी जीरो पर आउट होगा राजद : शाहनवाज

पटना, 19 सितंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी राजग विधानसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करेगा । उन्होंने साफ कहा कि राजद 2019 के चुनाव में खाता तक नहीं खोल पाया था और इस बार भी वह जीरो पर ही आउट होगा। उन्होंने यहाँ आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को अनेक तोहफे दिए हैं। राजद और कांग्रेस के नेताओं को बताना चाहिए कि उन्होंने आलोचना के अलावा और क्या किया है? आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। भारत सरकार और बिहार सरकार ने कोरोना के खिलाफ पूरी मजबूती से लड़ाई लड़ी है। बिहार के लोग पूरी ताकत से फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के कमांडर हैं। सिर्फ नीतीश बना सकते हैं नामुमकिन को मुमकिन शाहनवाज ने दावा किया कि बिहार में सिर्फ नीतीश कुमार नामुमकिन को मुमकिन बना सकते हैं। उन्होंने 15 साल में काम कर जनता को साफ फर्क दिखाया है। हमारी सरकार जब 2005 में बनी तब बिहार का बजट 22 हजार करोड़ रुपए का था। आज यह बढ़कर दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। शाहनवाज ने कहा कि बिहार में हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और शानदार जीत हासिल करेंगे। इस बार भी हमारा स्कोर वही होगा जो 2019 के लोकसभा चुनाव में हुआ था। हम बिहार में क्लीन स्वीप करेंगे। प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता को कई तोहफे दिये हैं । प्रधानमंत्री के दिल में बिहार के लिए विशेष स्नेह है। उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट बंटवारे पर कोई विवाद नहीं है। लोजपा की मेहनत हमारे काम आएगी । सब मिलकर काम करेंगे। लोजपा को उम्मीद उसी से है जो काम करता, राजद और कांग्रेस से नहीं। राजद के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे को टिकट देने के सवाल पर शाहनवाज ने कहा कि हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। हर किसी का स्वागत है। टिकट किसे मिलेगा यह पार्टी की केंद्रीय चुनाव अभियान समिति को तय करना है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in