इस चुनाव में चिराग कहीं के नहीं रहे : नीरज
इस चुनाव में चिराग कहीं के नहीं रहे : नीरज

इस चुनाव में चिराग कहीं के नहीं रहे : नीरज

कहा, तेजस्वी ने देह व्यापार के आरोपी को बनाया निजी सचिव पटना, 05 नवम्बर (हि.स.) । सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने गुरुवार को लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान पर बड़ा हमला बोला है। नीतीश कैबिनेट में सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि चिराग पासवान तेजस्वी यादव के पॉलिटिकल लालटेन हैं। इस बार के चुनाव में बिहार की जनता ने चिराग को कहीं का नहीं छोड़ा है। अब तो हालत ऐसी है कि इनकी लालटेन का चिराग भी बुझ चुका है। ऐसे में अब चिराग पासवान के पास तेजस्वी जिंदाबाद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि इस बार चिराग पासवान को उनके संसदीय क्षेत्र की जनता ने भी हैसियत बता दी है। अगर उनमें थोड़ी- सी भी लज्जा बची है तो उन्हें सांसद पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने राघोपुर में उम्मीदवार उतारकर यह साबित कर दिया कि वे इस बार के चुनाव में तेजस्वी यादव के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन इसबार के चुनाव में तेजस्वी यादव ही कहीं के नहीं रहे। उनके भाई तेजप्रताप यादव का तो हसनपुर की जनता ने शंख बजा दिया है। राघोपुर में भी तेजस्वी यादव को जनता ने कहीं का नहीं छोड़ा। मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जब नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से उन्हें एक नौकरी देने की मौका था तो उन्होंने भी देह व्यापार के आरोपी मनी यादव को अपना निजी सचिव बनाया। इससे स्पष्ट हो जाता है कि इनके नौकरी देने का मापदंड क्या है। ये उन्हीं लोगों को नौकरी देंगे जिन पर गंभीर आरोप लगे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in