इन्टर सेन्ट-अप परीक्षा 20 में अनुपस्थित रहनेवाले परीक्षार्थी इन्टर बोर्ड परीक्षा 21 से वंचित हो जायेंगें: प्राचार्य
इन्टर सेन्ट-अप परीक्षा 20 में अनुपस्थित रहनेवाले परीक्षार्थी इन्टर बोर्ड परीक्षा 21 से वंचित हो जायेंगें: प्राचार्य

इन्टर सेन्ट-अप परीक्षा 20 में अनुपस्थित रहनेवाले परीक्षार्थी इन्टर बोर्ड परीक्षा 21 से वंचित हो जायेंगें: प्राचार्य

मुंगेर, 18 नवंबर। (हि.स.)। मुंगेर मुख्यालय के अंगीभूत आरडीएण्डडीजे कॉलेज के प्राचार्य और परीक्षा नियंत्रक ने आज जारी प्रेस-विज्ञप्ति में महाविद्यालय के कला, वाणिज्य और विज्ञान के इन्टर के 12 वीं वर्ग के सभी छात्रों को इन्टरमीडिएट सेन्ट-अप परीक्षा-2020 में हर हालत में शामिल होने की चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि 12 वीं वर्ग के इन्टर के जो छात्र सेन्ट-अप परीक्षा 2020 में शामिल नहीं होंगें, उन छात्रों को इन्टर बोर्ड 2021 की परीक्षा के प्रवेश पत्र निर्गत नहीं होंगें । 24 नवंबर से आरडीएण्डडीजे कॉलेज में इन्टर के 12 वीं वर्ग के छात्रों की सेन्ट-अप परीक्षा शुरू हो रही है । 24 से 26 नवंबर तक सेन्ट-अप परीक्षा चलेगीं । परीक्षा विभाग ने इन्टर सेन्ट-अप परीक्षा में शामिल होनेवाले सभी परीक्षार्थियों को हर कीमत पर मास्क पहनकर आने का आदेश दिया गया है । मास्क पहन कर नहीं आने पर परीक्षार्थी को परीक्षा हाल में घुसने नहीं दिया जायेगा । साथ ही परीक्षार्थी को परीक्षा हाल में प्रवेश के समय नामांकन रसीद की मूल प्रति और पंजीयन प्रपत्र की छायाप्रति पेश करना पड़ेगा । हिन्दुस्थान समाचार /श्रीकृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in