इंसानियत व मानवता के लिए रहमत बनकर दुनिया में तशरीफ लाये हैं पैगंबर हजरत: शाह फकरे हसन
इंसानियत व मानवता के लिए रहमत बनकर दुनिया में तशरीफ लाये हैं पैगंबर हजरत: शाह फकरे हसन

इंसानियत व मानवता के लिए रहमत बनकर दुनिया में तशरीफ लाये हैं पैगंबर हजरत: शाह फकरे हसन

भागलपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जश्ने ईद ए मिलाद उन नबी शनिवार को पूरी दुनिया भर में अहले ईमान द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह मुबारक रबी उल अव्वल का महीना पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की दुनिया में आमद का महीना है। ये बातें खनकाह पीर दमड़िया के नायब सज्जादानशीं शाह फकरे आलम हसन ने कहीं। उन्होंने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम सारी इंसानियत और मानवता के लिए रहमत बनकर दुनिया में तशरीफ लाए हैं। आपकी जीवनी में मानवता के लिए प्रेम सद्भाव और एकता के पैगाम के साथ-साथ बुनियादी पैगाम एक ईश्वर एक अल्लाह की बंदगी और उसकी इबादत का पैगाम दिया गया है और समस्त मानव जाति से प्रेम के साथ अच्छे अखलाक से पेश आया जाए यह सबक दिया गया है। आज जबकि दुनिया भर में हर तरफ नफरत, अदावत, दुश्मनी, लड़ाई—झगड़े का माहौल फैलता जा रहा है ऐसे माहौल में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम द्वारा दिये गए प्रेम और मोहब्बत सद्भाव और एकता के पैगाम का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। आज जरूरत है कि लोगों को चाहिए कि वह हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले वसल्लम की जीवनी से रोशनी लेते हुए अपने जीवन को भी रोशन बनाएं और दूसरों के लिए भी रोशनी फैलाने का काम करें। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in