आरा के कॉलेजो में डोनर कोटे की सीटें बहाल करने की पूर्व सीनेट सदस्य ने की मांग
आरा के कॉलेजो में डोनर कोटे की सीटें बहाल करने की पूर्व सीनेट सदस्य ने की मांग

आरा के कॉलेजो में डोनर कोटे की सीटें बहाल करने की पूर्व सीनेट सदस्य ने की मांग

आरा,3 सितंबर(हि. स)। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की अदूरदर्शिता के कारण आरा के महाराजा कॉलेज और एच डी जैन कॉलेज में विभिन्न संकायों में होने वाले नामांकनों में दानदाता कोटे की दो प्रतिशत सीटें दानदाताओं से छीन लिए गए हैं। डुमरांव महाराज कमल सिंह ने आरा में अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा यहां के छात्रो को उच्च शिक्षा की तरफ आगे बढ़ाने के लिए दान किया था और कॉलेज की स्थापना की थी। उन्होंने महाराजा कॉलेज की स्थापना के पूर्व एच डी जैन कॉलेज की स्थापना के लिए भी अपनी तरफ से एक बड़ा भूखंड हर प्रसाद दास जैन के नाम पर दान किया था। डुमरांव महाराज की उदारशीलता के कारण ही आरा में जैन कॉलेज और महाराजा कॉलेज को जमीन का बड़ा हिस्सा मिला है जिसपर आज दोनो ही महाविद्यालयों का भव्य भवन बिहार और देश के सामने अपनी भव्यता पहचान दर्शा रहा है। डुमरांव महाराज परिवार और जैन परिवार को दानदाता के रूप में विभिन्न संकायों के होने वाले नामांकन में दो प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए अधिकार प्राप्त था और दानदाता के रूप में डुमरांव महाराज कमल सिंह और जैन परिवार के पत्रों के आलोक में प्रति वर्ष नामांकन किये जाते रहे हैं। यह एक तरह से कॉलेज की स्थापना के साथ ही समझौते के रूप में कॉलेज की नियमावली में शामिल है। अब बिहार सरकार के शिक्षा विभाग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा किये जा रहे नामांकन में दानदाताओं के कोटे को समाप्त कर दिया है जिससे दानदाता की उदारशीलता और प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के पूर्व सीनेट सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय कुमार तिवारी मुनमुन ने कहा है कि आरा और शाहाबाद के छात्रो को उच्च शिक्षा प्रदान करने को लेकर जिस डुमरांव महाराज और जैन परिवार ने अपनी संपत्ति और भूमि का बड़ा हिस्सा दान किया,आरा में बड़े बड़े कॉलेज खड़े किए वैसे परिवार की दानदाता की दो प्रतिशत सीटों को पुनः बहाल करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in