आरा की कथक नृत्यांगना शुभांगी का दिल्ली के कथक केंद्र में चयन होने पर कलाकारों में  खुशी
आरा की कथक नृत्यांगना शुभांगी का दिल्ली के कथक केंद्र में चयन होने पर कलाकारों में खुशी

आरा की कथक नृत्यांगना शुभांगी का दिल्ली के कथक केंद्र में चयन होने पर कलाकारों में खुशी

आरा,2 सितंबर(हि. स)।भोजपुर जिले में कथक नृत्य के अग्रणी संस्था से जुड़ी सुभांगी जैन का चयन नई दिल्ली के कथक केंद्र में नामांकन के लिए चयन हुआ है।सुभांगी का चयन ऑनलाइन आवेदन के बाद सम्पन्न हुई सारी प्रक्रियाओं के बाद परफॉर्मेंस के आधार पर हुआ है। नई दिल्ली के कथक केंद्र में नामांकन के लिए शुभांगी के चयनित होने पर आरा के कथक नृत्य कलाकारों के बीच खुशी है। कथक नृत्यांगना के नई दिल्ली के कथक केंद्र में नामांकन के लिए चयन होने पर शुभांगी के कथक गुरु अनीश कुमार,उनकी मां बरखा जैन,पिता सौधमेंद्र कुमार जैन के अलावे आरा शहर के कलाकारों ने उन्हें बधाई दी है। शुभांगी के चयन पर तबला वादक पंडित विजय शंकर मिश्र,शास्त्रीय गायिका डॉ. जया जैन,सावित्री श्याम संगीत महाविद्यालय की केंद्राधीक्षक कावेरी मोहन,रंगकर्मी वीणा सहाय,डॉ. अखिल कुमार जैन,डॉ. सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव,डॉ. मीरा श्रीवास्तव,नृत्यांगना खुशबू स्पृहा,नर्तक राजा कुमार सहित कई लोगो ने कहा कि शुभांगी के नई दिल्ली कथक केंद्र में नामांकन के बाद आरा शहर की कथक नृत्यांगना को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बंनाने का अवसर मिलेगा और वह आरा का नाम रौशन करेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in