आदर्श पंचायत बनने की ओर अग्रसर है बेलछी प्रखण्ड की फतेहपुर पंचायत
आदर्श पंचायत बनने की ओर अग्रसर है बेलछी प्रखण्ड की फतेहपुर पंचायत

आदर्श पंचायत बनने की ओर अग्रसर है बेलछी प्रखण्ड की फतेहपुर पंचायत

बाढ़, 19 अगस्त(हि.स.)।बाढ़ अनुमंडल के सुदूर टाल क्षेत्र में स्थित चर्चित बेलछी प्रखण्ड की फतेहपुर पंचायत आदर्श पंचायत बनने की ओर अग्रसर है। आजादी के बाद से फतेहपुर पंचायत विकास से मरहूम थी, पर आज फतेहपुर पंचायत अन्य पंचायतों के लिए एक मिसाल बन गयी है। फतेहपुर पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लागू की गयी सात निश्चय योजना को पंचायत के मुखिया किरण देवी ने अपने परिश्रम से जमीन पर उतारकर रख दिया तथा अपनी पंचायत में हर घर नल-जल और हर गली एवं सड़कों के नुक्कड़ों पर डस्टबिन का पुख्ता इंतजाम करके पंचायतवासियों का दिल जीत लिया है। मुखिया किरण देवी ने बताया कि प्रखण्ड के बीडीओ गायत्री देवी और सीओ लीलावती देवी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों के सहयोग से हमने जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत पंचायत में तालाब की उड़ाही,पौधरोपण कराने के साथ ही पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाकर अपनी पंचायत के हर वार्ड को स्वच्छ बनाने का कार्य करबाया है। स बीच मुखिया पति राजीब कुमार टिक्कू ने कहा कि हमने फतेहपुर को पूरे राज्य में एक आदर्श तथा प्रेरणादायी पंचायत बनाने के लिए मुखिया किरण देवी को समय-समय से मार्ग दिखाया है। उधर पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस बार मुखिया किरण देवी के प्रयास एवं परिश्रम से पंचायत के सभी टोलों का विकास हुआ। कई दर्जनों ग्रामीणों ने फतेहपुर पंचायत को आदर्श पंचायत घोषित करने की मांग केंद्र तथा राज्य सरकार से की है। हिन्दुस्थान समाचार/सत्यनारायण चतुर्वेदी)/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in