आत्मरक्षार्थ बॉडीगार्ड, पुलिस पिकेट, लाइसेंसी हथियार मुहैया कराने का कुलपति से गुहार
आत्मरक्षार्थ बॉडीगार्ड, पुलिस पिकेट, लाइसेंसी हथियार मुहैया कराने का कुलपति से गुहार

आत्मरक्षार्थ बॉडीगार्ड, पुलिस पिकेट, लाइसेंसी हथियार मुहैया कराने का कुलपति से गुहार

दरभंगा, 11 दिसम्बर (हि.स.)। जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय शुक्रवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने आत्मरक्षार्थ बाडीगार्ड व लाइसेंसी हथियार मुहैया कराने के साथ-साथ संबंधित कालेज परिसर में पुलिस पिकेट स्थापित करवाए जाने की गुहार लगाई है। जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर को पिछले कुछ अरसे से कुछ उपद्रवी छात्रों, असामाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा जबरन तालाबंदी कर महाविद्यालय के कामकाज को बाधित कर रखा गया है। इस बाबत प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने बताया है कि महाविद्यालय के बगल के एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को वित्तीय अनियमितता और उनपर मॉ बलिंचिंग के कारण विश्वविद्यालय द्वारा एएनडी कॉलेज, पटोरी में स्थानांतरित किया गया है।इसी के प्रतिशोध स्वरूप आपराधिक प्रवृत्ति के छात्रों और असामाजिक लोगों द्वारा जबरन महाविद्यालय के कार्यों को बाधित कराया जा रहा है। बाहर से छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। अनुमंडलाधिकारी, पटोरी और महाविद्यालय प्रशासनिक कमिटी द्वारा लिए गए पहलकदमियों के बावजूद महाविद्यालय का तालाबंदी जारी है। महाविद्यालय प्रशासन तालाबंदी समाप्त होने के पश्चात हीं किसी भी मांग पर बिन्दुवार विचार कर कार्यान्वित कर सकती है। लिहाजा मजबूर होकर उनके द्वारा कुलपति से गुहार की गई है कि अपने स्तर से पहलकदमी कर महाविद्यालय को असामाजिक लोगों से मुक्त कराने की कृपा की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in