आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं स्वामी विवेकानंद  विद्यार्थी परिषद
आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं स्वामी विवेकानंद विद्यार्थी परिषद

आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं स्वामी विवेकानंद : विद्यार्थी परिषद

बेगूसराय, 19 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह का समापन मंगलवार को रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता के साथ किया गया। श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें रंगोली में सुगंधा कुमारी ने प्रथम, सोनल, स्नेहा एवं नेहा ने द्वितीय तथा शिखा एवं वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि, मेहंदी में मुस्कान ने प्रथम, भव्या ने द्वितीय एवं स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं के बीच पारितोषिक वितरण करते हुए प्राचार्य डॉ. विमल कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हमेशा होते रहता है। जिससे शिक्षण के साथ-साथ कलात्मक गतिविधियों का माहौल महाविद्यालय में रहता है। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्वेत निशा एवं छात्रा प्रमुख सोनाली कुमारी ने किया। मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि संपूर्ण भारत में युवा सप्ताह जोर-शोर से मनाया गया। प्रतियोगिता की भावना छात्र-छात्राओं को नए अवसर प्रदान करती है, हम उन्हें ऐसा मंच प्रदान करते हैं, जिससे अंदर की कला निखर कर समाज में आती है। विभाग संयोजक कन्हैया कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा कि आज भी स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, क्योंकि उनके प्रखर व्यक्तित्व एवं ओजस्वी वाणी से पाश्चात्य संस्कृति के विद्वान अचंभित होते थे। आधुनिक युवा उनके कर्म योग एवं वेदांत के मार्ग पर चलकर आध्यात्मिक विश्व विजेता बन सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in