आईजी के साथ आयुक्त ने किया कंटेंमेंट जोन का  औचक निरीक्षण
आईजी के साथ आयुक्त ने किया कंटेंमेंट जोन का औचक निरीक्षण

आईजी के साथ आयुक्त ने किया कंटेंमेंट जोन का औचक निरीक्षण

पटना, 13 अगस्त (हि.स.)। पटना के आयुक्त संजय अग्रवाल और जोनरल आईजी संजय सिंह ने गुरुवार को कंटेंमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया। इन दोनों दोनों अधिकारियों ने एक साथ राजधानी पटना के राजीव नगर और दीघा के कंटेंमेंट जोन का निरीक्षण किया और वहां पर रह रहे लोगों से कोरोना जांच की स्थिति, पॉजिटिव व्यक्तियों, बीमार व्यक्तियों और इलाके में चल रहे हाउस टू हाउस सर्वे के बारे में पूछताछ की। औचक निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने विशेष टीम का गठन कर अनुमंडल वार जांच करवाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पटना के सभी कंटेंमेंट जोन के हर घर का सेंटाइजेशन और हाउस टू हाउस के काम को शतप्रतिशत पूरा करने की जिम्मेदारी एसडीएम और पटना नगर निगम को पूरी करने को कहा । इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन के निर्धारित मानक के अनुरूप उस इलाके में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, सैनिटाइजेशन, हाउस टू हाउस सर्वे और मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का सख्त निर्देश दिया गया ताकि मानक के प्रत्येक पहलू का अनुपालन कराया जा सके एवं संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके। कंटेनमेंट जोन में लोगों के मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के मामलों पर भी विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही लोगों को मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने , 2 गज की सामाजिक दूरी कायम रखने, नियमित अंतराल पर बार-बार साबुन से हाथ धोने के बारे में जागरुक एवं प्रेरित भी किया गया । दुकानों की स्थिति की भी जांच की गई। संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को पटना डिवीजन में कुल 19300 व्यक्तियों की जांच की गई है। डिवीजन स्तर पर 737 व्यक्ति कोरोना से मुक्त होकर विजय प्राप्त कर चुके हैं। आयुक्त और आईजी के साथ गुरुवार को पटना के प्रभारी डीएम व डीडीसी रिची पांडेय और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा भी साथ में मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in