अभियान चलाकर लॉक डाउन के दौरान वापस लौटे व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निदेश
अभियान चलाकर लॉक डाउन के दौरान वापस लौटे व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निदेश

अभियान चलाकर लॉक डाउन के दौरान वापस लौटे व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निदेश

बेतिया, 26 अगस्त (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन 2020 एवं 01-वाल्मीकिनगर लोकसभा उप निर्वाचन के मद्देनजर सभी तैयारियां तत्परतापूर्वक की जाय। निर्वाचन कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही नहीं होनी चाहिए। ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें इसके लिए वृहद पैमाने पर स्वीप गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित किया जाय। इस हेतु जिलास्तर, अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफाॅम सहित बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स तथा अन्य माध्यमों से आमलोगों को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने का कार्य अविलंब शुरू किया जाये। शीघ्र ही जिला स्वीप का लाॅगो विकसित किया जाय तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया सुनिश्चित किया जाय। वह बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्वाचन कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि संबंधित सभी कार्यों का समुचित डाॅक्यूमेंटेशन एवं रिर्पोटिंग आवश्यक है। इस कार्य को सावधानीपूर्वक अचूक रूप से कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही चुनाव सामग्रियों के डिस्पैच स्थल पर सभी प्रकार की समुचित व्यवस्था अपडेट रखी जाय। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्ट्राॅंग रूम सहित मतगणना स्थल पर भी सभी प्रकार की तैयारियां कर ली जाय। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधित सभी कार्य कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए किया जाय। कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाय तथा प्राॅपर तरीके से सैनेटाइज किया जाय। साथ ही सभी अधिकारी एवं कर्मी फेस मास्क/फेस कवर पहनेंगे। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in