अब मामूली मेंटेनेंस खर्च पर आधुनिक एयरकंडीशन भवन में हो सकेगी गरीब कन्याओं की शादी
अब मामूली मेंटेनेंस खर्च पर आधुनिक एयरकंडीशन भवन में हो सकेगी गरीब कन्याओं की शादी

अब मामूली मेंटेनेंस खर्च पर आधुनिक एयरकंडीशन भवन में हो सकेगी गरीब कन्याओं की शादी

बेतिया, 22 अगस्त (हि.स.)। बेतिया नगर परिषद की सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि एक सपने की तरह लगने वाली एक बड़ी सुविधा शहरवासियों के लिए सुलभ होने वाली है। इसके तहत मामूली मेंटेनेंस खर्च देने पर ही गरीब से गरीब परिवारों की भी बेटियों का शादी समारोह आधुनिक एयरकंडीशन भवन में संपन्न होना सम्भव होने वाला है। शहर के महंगे से महंगे होटल और मैरेज हॉलों की बुकिंग पर हो रहे भरकम खर्च को बचाना आसान होगा। इसको साकार करने के लिए नगर परिषद कार्यालय परिसर में ही मीटिंग हॉल के बगल वाले खाली भूखण्ड पर सम्राट अशोक भवन का निर्माण होना स्वीकृत होने के साथ ई. टेंडरिंग विधि से आवंटित उक्त योजना का कार्यादेश शनिवार के दिन सभापति, कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय एवं कनीय अभियंता सुजय सुमन द्वारा संवेदक के प्रतिनिधि बसंत कुमार राव को संयुक्त रूप से सौंप दिया गया। सभापति ने बताया कि सम्राट अशोक भवन के निर्माण पर 1.14 करोड़ रुपये की लागत की स्वीकृति शहरी आधारभूत संरचना निगम से मिल चुकी है। इस वातानुकूलित सार्वजनिक सामुदायिक भवन का 15 माह में बन जाना नगर परिषद क्षेत्र के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए मानों वरदान साबित होगा। क्योंकि वैसे परिवारों को बहुत ही नॉमिनल खर्च में शादी समारोह या अन्य मांगलिक कार्य के लिए इसकी बुकिंग सुलभ होगी। सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस बहुपयोगी सामुदायिक भवन का निमार्ण करीब एक दशक से स्वीकृत होने के बाद तकनीकी कारणों से इसका निर्माण नहीं हो पा रहा था। नगर विकास एवं आवास विभाग के स्तर से स्वीकृत व तैयार है इसका मॉडल एस्टीमेट। वातानुकूलित और नए मॉडल की बिल्डिंग को पब्लिक कम्युनिटी हॉल के रूप में निर्माण कराया जा रहा है। नप सभापति ने बताया कि 5000 वर्ग फ़ीट से भी अधिक की परिधि में बनने वाला यहस दो मंजिला वातानुकूलित सम्राट अशोक भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। भवन का निर्माण भूकंपरोधी तकनीक से किया जाएगा। हॉल और अटैच बाथरूम के साथ ही सभी कमरों की सज्जा भी देखने लायक होगी। ग्रेनाइट और टाइल्स से भवन का हॉल और मंच सुसज्जित होगा। सम्राट अशोक भवन को शहर के सड़कों से जोड़ा जाएगा। शौचालय, बाथरूम, बड़े किचन, स्टेज, लाइट समेत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था भवन में की जाएगी। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in