अपराधमुक्त,सुखी,समृद्ध और आत्मनिर्भर बिहार बनाने में करें हमारी मदद-नित्यानंद राय
अपराधमुक्त,सुखी,समृद्ध और आत्मनिर्भर बिहार बनाने में करें हमारी मदद-नित्यानंद राय

अपराधमुक्त,सुखी,समृद्ध और आत्मनिर्भर बिहार बनाने में करें हमारी मदद-नित्यानंद राय

मुज़फ़्फ़रपुर,24 अक्टूबर (हि.स.) बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार नेताओं का चुनावी सभा आयोजित हो रही है । इस जिले में दूसरे चरण में पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव है । इसी कड़ी में शनिवार को जिले के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार राजू कुमार सिंह के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चुनावी सभा को संबोधित किया यह सभा साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के रामपुर हाई स्कूल के मैदान में आयोजित थी जहां सैकड़ों लोगों ने इस चुनावी सभा में हिस्सा लिया ।सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए 6000 उनके खाते में भेजा जिनकी फसल का नुकसान हुआ था । उन्होंने कहा कि उज्वला योजना के तहत हर घर में गैस पहुंचायी गयी जिससे आज हर गांव -गांव में गैस पर लोग अपना खाना बना रहे हैं । पहले जहां बिहार के कई गांव में एक अच्छी खासी आबादी वर्षों तक अंधेरा झेलती थी ,वहां आज हर गांव में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है । इसलिए अपराधमुक्त,भयमुक्त अपना बिहार बनाना है ,साथ ही आने वाले समय में कई और महत्वपूर्ण कार्य करने हैं जिससे हमारा बिहार समृद्ध विहार,सुखी बिहार बनेगा । उन्होंने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए उम्मीदवार को चुनें और बिहार को आगे ले जाने में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें । हिंदुस्थान समाचार/ मनोज/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in