अपराधमुक्त व आत्मनिर्भर बिहार बनाने में करें हमारी मदद:नित्यानंद राय
अपराधमुक्त व आत्मनिर्भर बिहार बनाने में करें हमारी मदद:नित्यानंद राय

अपराधमुक्त व आत्मनिर्भर बिहार बनाने में करें हमारी मदद:नित्यानंद राय

मुज़फ़्फ़रपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार नेताओं की जनसभा आयोजित हो रही है। मुज़फ़्फ़रपुर जिले में दूसरे चरण में पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव है। इसी कड़ी में शनिवार को जिले के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार राजू कुमार सिंह के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जनसभा को संबोधित किया। यह सभा साहिबगंज विधानसभा क्षेत्र के रामपुर हाईस्कूल के मैदान में आयोजित थी जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए 6000 रुपये उनके खाते में भेजे गये जिनकी फसल की क्षति हुई थी। उज्जवला योजना के तहत हर घर में गैस पहुंचायी गयी जिससे आज गांव-गांव में जहां चूल्हे नहीं जलते थे आज सभी जगह गैस पर लोग अपना खाना बना रहे हैं। वही जहां बिहार के कई गांवों में एक अच्छी खासी आबादी ने वर्षों तक अंधेरा झेला है आज हर गांव में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है। अपराधमुक्त, भयमुक्त अपना बिहार बनाना है। आने वाले समय में कई और महत्वपूर्ण कार्य हैं जिन्हें करना अभी बाकी है। इन कार्यों को पूरा करने से हमारा बिहार समृद्ध विहार, सुखी बिहार बनेगा। साथ ही कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने में एनडीए उम्मीदवार को चुनें और बिहार को आगे ले जाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें। हिंदुस्थान समाचार / मनोज/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in