अगली कक्षा में प्रोन्नति समेत अन्य मांगों के लिए  एमएसयू का प्रदर्शन
अगली कक्षा में प्रोन्नति समेत अन्य मांगों के लिए एमएसयू का प्रदर्शन

अगली कक्षा में प्रोन्नति समेत अन्य मांगों के लिए एमएसयू का प्रदर्शन

दरभंगा, 10 अक्टूबर (हि.स.)। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना के नेतृत्व में अपनी 5 सूत्री मांगो को लेकर शनिवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस बाबत एमएसयू के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना ने बताया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रभावित छात्रों को प्रोन्नति दे दिये जाने के बाद एक झटके में, इसे बदल परीक्षा लेने की बात कही जा रही है। साथ ही परीक्षा की पद्धति को बदलकर एकाएक प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी जाती है। इसको लेकर महज एक दिन पूर्व नोटिस निकाली जाती है और एक दिन बाद परीक्षा की तारीख घोषित है। ऐसे तुगलकी फरमान से साफ जाहिर होता हैं कि विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की जिंदगी से कोई मतलब नहीं है। जबकि कोई भी छात्र, जो किसी कारण से बिहार के बाहर रह रहे हैं, एक दिन में वापस आकर परीक्षा कैसे दे सकता है? बिना सिलेबस, बिना पढ़ाई के परीक्षा किस काम की? क्या ऑब्जेक्टिव परीक्षा लेकर सिर्फ खानापूर्ति का काम नहीं किया जा रहा है? उन्होंने मांग की कि या तो सभी छात्रों को प्रोन्नति दी जाए अथवा पुरानी पद्दति से ही परीक्षा ली जाए। विवि परिसर मे शौचालय के अभाव को गंभीरता से रेखांकित करते हुए सीएम साइंस कॉलेज की छात्रा शगुफ्ता प्रवीण कहती हैं कि अगर सप्ताह भर के अंदर शौचालय का निर्माण नहीं किया जाता हैं तो संगठन अब उग्र आंदोलन को मजबूर होगा। साथ ही कई छात्राओं ने विवि परिसर में बढ रही छेड़खानी की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इसकी रोकथाम के लिए सार्थक कदम उठाए जाने की आवश्यकता को जोर-शोर से उठाया। मौके पर मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष सुशांत कुमार, किशन कुमार झा, निशु पोद्दार, रानी कुमारी, प्रीति कुमारी, मोनी कुमारी, आरती, नेहा, काजल,अनु मनीषा, तुलसी, ज़ेबा परवीन, उज्जवल मिश्रा, रूद्र मोहन चौधरी, उज्जवल कुमार, पप्पू यादव, अनीश झा, राघव, नरेश साह आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in