अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता में सहरसा- बेगूसराय की टीम फाइनल में
अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता में सहरसा- बेगूसराय की टीम फाइनल में

अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता में सहरसा- बेगूसराय की टीम फाइनल में

सहरसा,17 नवम्बर (हि.स.)। शहर के एमएलटी कॉलेज परिसर में संचालित दो दिवसीय अंतरजिला बालक- बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का डे नाइट मैच का आयोजन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। जिसमें खेल के प्रथम दिन समस्तीपुर टीम को पराजित कर मेजबान सहरसा टीम एवं बेगूसराय टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। न्यू जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में संचालित दो दिवसीय अन्तर जिला कबड्डी प्रतियोगिता का पहले दिन बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल जेएचके बेगूसराय एवं दूसरा सेमीफाइनल न्यू जिला कबड्डी संघ पटना के बीच देर संध्या खेला जाएगा। वही बालिका वर्ग में न्यू जिला कबड्डी संघ सहरसा एवं बेगूसराय ने फाइनल में अपना जगह बना ली है। इस प्रतियोगिता में समस्तीपुर, वैशाली, बांका, पटना, बेगूसराय, सीतामढी, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, जहानाबाद, नालंदा, गया के बालक, बालिका टीम भाग ले रहे हैं। संघ सचिव रूपेश कुमार कामत ने बताया कि सभी टीमों का खेल बहुत ही बेहतर रहा है। मौके पर मौजूद विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज कुमार झा, चुनू सिंह भगोरिया, शशिधर ठाकुर, बिहार कबड्डी सचिव राजकिशोर कुमार, संघ के उपाध्यक्ष पंकज कुमार झा, कौशल यादव, रौशन सिंह धोनी, अश्वनी कुमार चौबे, संघ के मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, अखिलेश कुमार झा मौजूद थे। मैच निर्णायक के रूप में मो सज्जाद, मो कलाम, नयन नाथ झा, बदरे आलम, सोनू कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार, राहुल, मुरली, प्रदीप, सौरव, निक्की सहित अन्य ने सराहनीय भूमिका निभायी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in