youth-gets-recognition-for-better-contribution-in-the-field-of-environment
youth-gets-recognition-for-better-contribution-in-the-field-of-environment

पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए युवक को मिला सम्मान

नवादा, 2 मार्च (हि स)। नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के नावाडीह गांव में मंगलवार को वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित कर पर्यावरण के क्षेत्र में रचनात्मक योगदान के लिए नावाडीह गांव के राहुल कुमार को "केशरी नंदन स्मृति सम्मान"से सम्मानित किया गया। कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा एवं ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधान अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से राहुल को सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बीडीओ संजीव कुमार झा ने कहा कि राहुल कुमार जैसा प्रतिभावान व हुनरमंद युवा ने स्वरोजगार उन्मुखीकरण के सपने को साकार करके नवादा जिला का नाम पूरी दुनिया में गौरवान्वित किया है। जीएनएम के प्रधान अरविंद कुमार ने कहा कि राहुल ने अपनी प्रतिभा के बल पर मृदा मुक्त हाइड्रोपोनिक पद्धति से कई पोषक हरित पत्तियों को अपने ही घर के छत पर उगाकर तकनीक कृषि संस्कृति को नया आयाम देने में सफल रहा है। उन्होंने राहुल को इस तकनीक के और विस्तार करने के उद्देश्य से उद्यान विभाग से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने की बात कही। कार्यक्रम में स्थानीय उपमुखिया जुली देवी ने अतिथियों को माला व बुके देकर सम्मानित भी किया। मौके पर स्थानीय मुखिया उमेश यादव,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक अनुप प्रसाद यादव,शिक्षक राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in