Youth from rural areas should get a chance to come forward
Youth from rural areas should get a chance to come forward

ग्रामीण इलाकों के युवाओं को आगे आना का मौका मिले

गया, 14 जनवरी (हि.स.)। गया के वजीरगंज प्रखंड के घुरियावां गांव के खेल मैदान पर जय भीम क्रिकेट क्लब घुरियावांं द्वारा आयोजित 12-12 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में ओड़ियार क्रिकेट क्लब ने गुरुवार को घुरियावां क्रिकेट क्लब क़ो 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट मे अपनी जगह बरकरार रखी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए घुरियावां क़ी टीम ने निर्धारित 12ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन बनाकर ओड़ियार क़ी टीम क़ो 125 रनों के जीत का लक्ष्य दिया।इसके जवाब में खेलते हुए ओड़ियार क़ी टीम ने एक ओवर शेष रहते ही अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम के धनंजय कुमार क़ो मैन ऑफ द मैच क़ा खिताब दिया गया। मुख्य अतिथि भारतीय सबलोग पार्टी के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चितरंजन कुमार उर्फ चिन्टू भईया ने खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों क़ो संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ियों क़ी कमी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों क़ो सरकारी स्तर पर उचित प्लेटफॉर्म प्रदान करने क़ी आवश्यकता है।इस दौरान उन्होंंने सभी लोगों क़ो मकर संक्रांति एवं लोहड़ी पर्व क़ी शुभकामनाएं भी दींं। इस मौके पर आयोजक अवध कुमार चौधरी , चिन्टू कुमार, निवास कुमार सहित सैकड़ों क़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक व ग्रामीण मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in