youth-bihar-seeking-19-lakh-jobs-raju-mishra
youth-bihar-seeking-19-lakh-jobs-raju-mishra

19 लाख रोजगार मांग रहा युवा बिहार : राजू मिश्रा

दरभंगा, 01 मार्च (हि.स.)। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (एआईवाईएफ) दरभंगा जिला परिषद् द्वारा सोमवार को राज्यव्यापी आवाह्न पर विभिन्न मांगों को लेकर जिला समाहरणालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया। दर्जनों की संख्या में उपस्थित संगठन के युवा पोलो मैदान स्थित धरना स्थल से जुलूस की शक्ल में सरकार के खिलाफ गगनचुंबी नारेबाजी करते हुए जिला समाहरणालय के मुख्य गेट पर पहुंचे और घंटों तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के जिला संयोजक आनंद मोहन ने की। सामाहरणालय के मुख्य गेट पर जिला सहसंयोजक मोहम्मद नजीउल्लाह की अध्यक्षता में एक सभा हुई। जिसको संबोधित करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष राजू मिश्रा ने कहा कि नौजवानों और किसानों के देश भारत में मोदी सरकार की कारपोरेट परस्त नीतियों के कारण खेती, किसानी और रोजगार संकट में है। भारतीय संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। सूबे बिहार में डबल इंजन की भाजपा-जदयू सरकार की तालिबानी फरमान है कि जो आंदोलन करेगा उसे नौकरी नहीं मिलेगी। यह हमारी संवैधानिक एवं जनतांत्रिक अधिकारों पर हमला है। सच तो यह है कि भीषण बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, व्याप्त भ्रष्टाचार एवं बढ़ते अपराध जैसी समस्याओं का समाधान करने में सरकार पूरी तरह विफल है। विगत बिहार विधानसभा चुनाव में 19 लाख नौजवानों को नौकरी देने का भाजपा का वादा फिर से एक चुनावी जुमला साबित हो रहा है। बिहार में बेरोजगारी की दर 11.47 प्रतिशत है। कोरोना काल में बड़ी संख्या में नौजवान बेरोजगार हो गए। प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा पूरी तरह डपोरशंखी साबित हुई है। बिहार में मजदूरों का पलायन बदस्तूर जारी है। कृषि प्रधान बिहार बाढ़ और सूखाड से तबाह है। बिहार में मंडी पहले ही समाप्त हो चुकी है। किसान अपनी फसल को औने-पौने दाम में बेचने को मजबूर है। यह कानून लागू हुआ तो यहां भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। हमारी खेती और किसानी कारपोरेट का गुलाम हो जाएगी। हम देश में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं। हमारे संगठन ने बापू की शहादत दिवस पर बृदावन आश्रम से जय जवान, जय किसान के नारों के साथ दिल्ली (गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, और सिंधू बॉर्डर) तक मार्च किया। किसान आंदोलन में अपनी भागीदारी दी आगे भी हमारा आंदोलन जारी रहेगा। पूर्व जिला संयोजक सीपीआई के युवा नेता वरुण कुमार झा ने कहा कि आज बिहार के अंदर राज्यव्यापी् आवाह्न के तहत सभी जिला मुख्यालय पर बिहार के नौजवान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। हमारी मांग है कि बिहार में 19 लाख नौजवानों को नौकरी दो, काला कृषि कानून वापस लो, एमएसपी को कानून का दर्जा दो, बेरोजगार नौजवानों को ₹10000 मासिक बेरोजगारी भत्ता दो, दरभंगा में बढ़ते अपराध व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ, युवा आयोग का गठन करो, बंद पड़ी चीनी मील चालू करो, दरभंगा जिला में कृषि आधारित उद्योग की स्थापना करने नौजवानों को रोजगार की व्यवस्था करो, नौजवानों को रोजगार हेतु ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था करो, कुशल व्यवसायों को व्यवसाय हेतु प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था करो, दरभंगा जिला में जाम से निजात दिलाने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण अबिलंव शुरू करो। सीपीआई नेता राजीव चौधरी ने नौजवानों के सवाल पर आंदोलन कर रहे एआईवाईएफ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसान के साथ नौजवान भी अब काला कृषि कानून वापस कराने को लेकर आंदोलन कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in