young-rjd-worker-leaves-for-patna-for-assembly-siege
young-rjd-worker-leaves-for-patna-for-assembly-siege

विधानसभा घेराव के लिए युवा राजद कार्यकर्ता पटना रवाना

भागलपुर 22 मार्च (हि.स.)।बढ़ती बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई, बदहाल शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, भ्रष्टाचार, शराब तस्करी तथा नियोजित एवं अतिथि शिक्षकों के शोषण समेत सरकार की जनविरोधी, देशविरोधी एवं संविधान विरोधी नीतियों के खिलाफ बिहार प्रदेश युवा राजद द्वारा आहूत मंगलवार के विधानसभा घेराव में शामिल होने को भागलपुर से युवा राजद का जत्था युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. आनन्द आजाद के नेतृत्व में साहेबगंज-दानापुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस से सोमवार को पटना रवाना हुआ। पटना रवाना होने से पूर्व डॉ. आजाद ने कहा कि बेरोजगारी, महँगाई, अपराध एवं भ्रष्टाचार से जनता कराह रही है। शिक्षित बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, परन्तु विभिन्न विभागों में पद रिक्त रहने के बावजूद सरकार स्थाई नियुक्ति करने के बजाय आउटसोर्सिंग कम्पनी तथा एनजीओ के माध्यम से संविदा पर नियुक्ति कर बेरोजगार युवाओं का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रही है। सत्ता के संरक्षण में पुलिस-अपराधी गठजोड़ द्वारा शराब तस्करी का अवैध कारोबार किया जा रहा है । बिहार स्पेशल सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 के माध्यम से जनता के मौलिक अधिकार को कुचलने की साजिश रची जा रही है। ऐसी जनविरोधी, जुल्मी व तानाशाह सरकार के खिलाफ कल युवा राजद के लाखों कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करेगी। डॉ. आजाद के अलावा पटना जाने वालों में कहलगाँव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. मनोज कुमार यादव, छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार, राजद मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार, छात्र राजद के महानगर अध्यक्ष धनंजय यादव, राजद क्रीड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष संजय यादव, छात्र संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष शान्तनु राउत, डॉ. देवानन्द दास, अश्विनी कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, आशुतोष यादव, प्रीतम यादव तथा लालू यादव समेत अनेक युवा राजद के कार्यकर्ता शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in