young-rjd-burns-pm39s-effigy-for-renaming-sardar-patel-stadium
young-rjd-burns-pm39s-effigy-for-renaming-sardar-patel-stadium

सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलने को लेकर युवा राजद ने जलाया प्रधानमंत्री का पुतला

भागलपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। गुजरात के अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदल कर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम किए जाने के खिलाफ गुरुवार को टीएमबीयू स्टेडियम के बाहर युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. आनन्द आजाद के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. आनन्द आजाद ने कहा कि सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदल कर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम कर सत्ता में बैठे लोगों ने अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया है। यह न सिर्फ सरदार पटेल बल्कि तमाम स्वाधीनता सेनानियों समेत राष्ट्र का अपमान है। मोदी सरकार के ऐसे कुकृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए कम है। युवा राजद के प्रदेश महासचिव मो. मेराज अख्तर चाँद तथा छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि केन्द्र की सत्ता में आसीन मोदी सरकार पूर्णतः तानाशाही पर उतर आई है। तीन महीने से अधिक समय से किसान सड़कों पर है मगर उनके हित में कुछ करने के बजाय ये सरकार पुरखों को अपमानित कर रही है। पुतला दहन के दौरान लोग स्वाधीनता सेनानियों का अपमान - नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, सरदार पटेल का अपमान - नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, राष्ट्रीय धरोहरों को गिरवी रखना बन्द करो, कॉरपोरेट घरानों की दलाली बन्द करो, नरेन्द्र मोदी होश में आओ आदि के नारे लगा रहे थे। मौके पर राजद आपदा प्रबन्धन प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष डॉ. सुनील यादव समेत सैकड़ों छात्र तथा युवा राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in